
चेहरे पर हल्दी लगाने से आता है नेचुरल ग्लो, आइए जानते हैं?

हल्दी का इस्तेमाल हमारे किचन में हमेशा से होताआ रहा है हल्दी किचन का एक महत्वपूर्ण मसाला है उसके बिनासब्जी बना संभव है किचन के साथ-साथ हल्दी आयुर्वेद में भी खास महत्व रखती है। हल्दी एंटीबायटिक गुणों से भरपूर होती है। हल्दी का इस्तेमाल खाने को स्वादिष्ट बनाने के साथ-साथ हमारी हेल्थ और हमारी स्क्रीन के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की हल्दी में मिलाकर क्या लगाना चाहिए जिससे हमारी स्किन पर नेचुरल ग्लो हो जाता है।
सर्दियों में अक्सर स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। ठंडी और रूखी हवाएं चेहरे की रौनक छीन लेते हैं। ऐसे में त्वचा की चमक भी खोने लगती है। ऐसे में शादी ब्याह का मौसम आते ही कुछ लोग त्वचा की रौनक वापस पाने के लिए फेशियल कराते हैं और कुछ लोग बाजार से स्किन केयर के प्रोडक्ट लाकर लगाते हैं। ये सब महंगे तो पड़ते हैं, साथ ही इनका असर भी कुछ ही दिन तक दिखता है। ऐसे में आयुर्वेद में घर में रखी कुछ खास चीजों के यूज से ही ग्लोइंग स्किन पाने की बात कही गई है। जी हां घर में ही कुछ नैचुरल चीजें ऐसी हैं जो स्किन केयर का काम करती हैं। इन्हीं में से एक है हल्दी और शहद का फेस मास्क?
स्किन पर ग्लो आना
हल्दी और बेसन का लेप त्वचा के रंग को निखारता है और समान करने में मदद करता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन स्किन के सेल्स को रिपेयर करता है और मेलेनिन प्रोडक्शन को बैलेंस करता है। बेसन स्किन के डेड सेल्स को हटाकर चेहरे को ग्लोइंग बनाता है। नियमित रूप से इस लेप का इस्तेमाल करने से डार्क स्पॉट्स और टैनिंग कम होती है।
दाग धब्बों से राहत मिलना
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। बेसन त्वचा से एक्स्ट्रा ऑयल और गंदगी को साफ करता है, जिससे पिंपल्स नहीं होते। इस लेप को लगाने से पुराने दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे हल्के हो जाते हैं और त्वचा साफ होती है।
स्किन को मॉइस्चराइज मिलना
बेसन त्वचा की सफाई करता है, जबकि हल्दी त्वचा को पोषण देती है। दूध या गुलाबजल के साथ इस लेप को बनाकर लगाने से त्वचा में नमी बनी रहती है और रूखापन दूर होता है। यह लेप त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में भी मदद करता है।
चेहरे पर झुर्रियां न होना
हल्दी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं, जो झुर्रियों और फाइन लाइन्स का कारण बनते हैं। बेसन त्वचा को टाइट करके उसे जवां और फ्रेश बनाए रखता है। नियमित इस्तेमाल से स्किन लंबे समय तक जवां और ग्लोइंग दिखती है।
स्किन की सूजन और जलन से राहत मिलना
हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन की रेडनेस, खुजली और सूजन को कम करते हैं। यह लेप सनबर्न और रैशेज में भी आराम दिलाता है। सेंसिटिवि स्किन वाले लोग भी इसे सुरक्षित तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।





