Shah Times

आर्मी एयरप्लेन मजदूरों को रेस्क्यू के लिए लाए अल्ट्रा मॉडर्न मशीनें - Shah Times

आर्मी एयरप्लेन मजदूरों को रेस्क्यू के लिए लाए अल्ट्रा मॉडर्न मशीनें

देहरादून/उत्तरकाशी । उत्तराखंड (Uttarakhand) के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में रविवारअत्याधुनिक मशीनें सुबह से निर्माणाधीन टनल में फंसे चालीस मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए अत्याधुनिक मशीनों को लेकर वायुसेना के विशेष विमान निकटवर्ती हवाई पट्टी पर पहुंच रहे हैं। साथ ही, विदेश के तकनीकी विशेषज्ञ भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार अपराह्न यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वायु सेना (Air Force) के तीन विशेष विमान 25 टन भारी मशीन लेकर आ रहे हैं। जो मलबे को भेद कर स्टील पाइप दूसरी तरफ पहुंचाने में मददगार साबित होगी। इस मशीन के जरिए प्रति घंटे पांच मीटर मलबा निकला जा सकेगा। उन्होंने बताया कि आज शाम से इस मशीन के जरिए काम शुरू करने की कोशिश की जाएगी। अभी तक दो विमान लैंड कर चुके हैं। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें सूत्रों ने बताया कि अब नॉर्वे और थाईलैंड (Thailand) की विशेष टीमों की मदद ली जा रही है। रेस्क्यू टीम ने थाईलैंड (Thailand) की उस रेस्क्यू कंपनी से संपर्क किया है, जिसने थाईलैंड (Thailand) की गुफा में फंसे बच्चों को बाहर निकाला था। जबकि नॉर्वे की एन जी आई एजेंसी (Norway’s NGI Agency) से भी संपर्क किया गया है, जिससे सुरंग के भीतर ऑपरेशन में विशेष सुझाव लिए जा सके। इसके अलावा, भारतीय रेल (Indian Rail,), आर वी एन एल, राइट्स एवं इरकॉन के विशेषज्ञों से भी सुरंग के भीतर ऑपरेशन से संबंधित सुझाव लिए जा रहे हैं। #ShahTimes

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp