
{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":[],"tools_used":{"transform":1},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":true,"containsFTESticker":false}
इससे पहले नीरज चोपड़ा की मां ने बयान दिया था कि वह अपने बेटे के सिल्वर जीतने से भी बहुत खुश हैं और नदीम भी उनके बेटे जैसा ही है।
Gopi Saini
Paris Olympics 2024: शाह टाइम्स। पाकिस्तान के लिए अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता। पेरिस ओलंपिक्स 2024 में इन दोनों एथलीट्स ने अपने-अपने देश का झंडा लहरा दिया। नीरज की मां ने हाल ही में अरशद की तारीफ की थी और उन्हें अपने बेटे की तरह बताया था। अब अरशद की मां का रिएक्शन आ गया है। उन्होंने सरहद पार से भारत के बेटे के लिए मैसेज भेजा है। अरशद की मां ने कहा कि नीरज भी उनके बेटे की तरह ही हैं।अरशद नदीम की मां ने नीरज के लिए कहा, ”वो भी मेरे बेट जैसें हैं। वो नदीम के दोस्त भी हैं और भाई भी। हार और जीत किस्मत की बात है। वो भी मेरे बेटे हैं। अल्लाह मियां उन्हें भी कामयाब करें। वो दोनों भाई हैं और दोनों के लिए दुआ करती हूं।”
इससे पहले नीरज की मां ने भी अरशद की तारीफ की थी। उन्होंने भी कहा था कि अरशद मेरे बेटे की तरह हैं।अरशद ने जेवलिन थ्रो में पाकिस्तान का झंडा गाड़ दिया। उन्होंने ओलंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया।
अरशद ने 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. इसके बाद 88.72 मीटर, 79.40 मीटर, 84.87 मीटर और आखिर में 91.79 मीटर की दूरी तक भाला फेंका। इस तरह उन्होंने गोल्ड अपने नाम कर लिया। नीरज की बात करें तो उन्हें सिल्वर मेडल मिला। नीरज के 6 में से 5 अटेम्ट्स फाउल रहे। लेकिन उनका एक अटेम्ट ही काम कर गया। नीरज ने 89.45 मीटर की दूरी तक भाला फेंका और सिल्वर अपने नाम कर लिया। ब्रॉन्ज मेडल पीटर्स एंडरसन ने जीता।
बता दें कि भारत ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 में कुल 5 मेडल जीते हैं। इसमें 3 मेडल शूटिंग से आए हैं। जबकि एक मेडल हॉकी और एक मेडल जेवलिन से आया है। भारत ने 1 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।