मुंबई। अभिनेता आर्य बब्बर (Arya Babbar) भोजपुरी फिल्म (Bhojpuri Film) ‘राजाराम’ (Rajaram) में विलेन की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म’ ‘रेड्डी’ (Reddy) में सलमान खान (Salman Khan) से लोहा ले चुके आर्य बब्बर (Arya Babbar) अब टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के बैनर तले बन रही फिल्म राजाराम में मुख्य विलन की भूमिका में नजर आएंगे।
इस फिल्म में आर्य बब्बर (Arya Babbar), खेसारीलाल यादव (Khesarilal Yadav) से टक्कर लेंगे। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों गोरखपुर (gorakhpur) के खूबसूरत लोकेशन पर चल रही है, जिसके निर्देशक पराग पाटिल है। फिल्म की मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव (Khesari lal Yadav)और राहुल शर्मा (Rahul Sharma) नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के निर्माता पराग पाटिल और राकेश रौशन सिंह हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
आर्य बब्बर (Arya Babbar) ने फिल्म ‘राजाराम’ (Rajaram) को लेकर कहा कि यह बड़े बैनर की फिल्म है और यह मेरे लिए बड़ी ऑपर्च्युनिटी है। फिल्म की कास्ट एंड क्रू बेहद उत्साहित करने वाली है। इस फिल्म में मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसके किरदार को जीवंत करने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। उन्होंने कहा कि पराग पाटिल के नेतृत्व में यह फिल्म बेहद अच्छी बनने वाली है। यह मुझे पूरा विश्वास है। फिल्म का हर किरदार महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि यह फिल्म जब पर्दे पर आएगी तो लोग इसे खूब पसंद करेंगे और हमारी फिल्म से जुड़ पाएंगे। जब से मैं इस फिल्म का हिस्सा बना हूं, तब से मेरे फोकस फिल्म पर है और गोरखपुर के लोकेशन में मैं इस फिल्म की शूटिंग में पूरी तरह से व्यस्त हूं। आगे जब फिल्म रिलीज होगी, तब दर्शकों को पता चल जायेगा।
फिल्म ‘राजाराम’ (Rajaram)में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान, सुबोध सेठ, विनोद मिश्रा,के के गोस्वामी, संजय पाण्डेय, अमित शुक्ला,जे पी सिंह,डॉ यादवेंद्र यादव, संजीव मिश्रा, दीपक सिन्हा, भानु पाण्डेय, निशा तिवारी हैं। डीओपी आर आर प्रिंस, लेखक अरविंद तिवारी और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी का होगा।