
India vs Pakistan Asia Cup 2023
भारत-पाक मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा
नई दिल्ली। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का सबसे मशहूर और दिलचस्प मुकाबला 2 सितंबर को भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के दरमियान खेला जाएगा। भारत (India) का यह पहला मुकाबला होगा, जबकि पाकिस्तान का यह दूसरा मुकाबला है। ये मैच श्रीलंका (Sri Lanka) के कैंडी (candy) शहर के पल्लेकेले (Pallekele) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला 2 सितंबर यानी आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
क्रिकेट के शौकीनों इस शानदार मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जा रहा है. वनडे में भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे का सामना करेंगी. इससे पहले दोनों टीमें 2019 वनडे विश्व कप में आमने-सामने दिखी थीं। एशिया कप (Asia Cup) में भारत-पाक मैच को आप कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
भारत-पाक (Indo-Pak) मुकाबले को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी, जहां आप मोबाइल के ज़रिए मुकाबले को फ्री में लाइव देख पाएंगे भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच महामुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को पल्लेकल के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समनुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी। जबकि टॉस 2:30 बजे फेंका जाएगा।
एशिया कप के लिए भारत (India) की टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा और पाकिस्तान की टीम में एमफखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर हैl
काबिले जिक्र है भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की हुई है।
वहीं भारतीय टीम ने 55 मैच अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दोनों के बीच 4 मैच बेनतीजा रहे।