
Written By: Nasir Rana
Asia Cup History: एशियाई क्रिकेट (Asian cricket) का महाकुंभ यानी एशिया कप (Asia Cup) का आगाज 30 अगस्त से हो चुका है और अब सुपर 4 के मुकाबला शुरू हो चुके हैं। वर्ल्ड कप से पहले ये एशियाई टीमों (Asian Teams) के लिए खुद को परखने का मौका होगा। पिछले साल एशिया कप (Asia Cup) का खिताब श्रीलंका ने अपने नाम किया था। वहीं भारतीय टीम फाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर सकी थी। लेकिन इस साल भारत पिछली बार की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगा।
यूं हुई एशिया कप की शुरुआत
पहली बार 1984 में एशिया कप (Asia Cup) का आयोजन किया गया था। 1983 में एशियाई क्रिकेट परिषद का गठन के बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई थी। साल 1984 के बाद हर दो साल बाद इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। हालांकि, बाद में इसे चार साल के अंतराल पर आयोजित किया जाने लगा। लेकिन साल 2008 के बाद से लेकर अब तक फिर से इसे हर दो साल बाद आय़ोजित किया जा रहा है।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एशियाई देशों के बीच नजदीकियां बढाने के लिए 1983 में Asian Cricket Council (ACC) का गठन किया गया. एशिया कप का पहला टूर्नामेंट 34 साल पहले 1984 में शारजाह (Sharjah), यूएई में खेला गया। पहला एशिया कप भारत ने जीता था।
बांग्लादेश नहीं जीता है अभी तक एशिया कप
भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) श्रीलंका (Sri Lanka) के बाद एशिया की चौथे नंबर की बांग्लादेशी टीम एशिया कप (Asia Cup) में कई बड़े कारनामे कर चुकी है मगर खिताब उसके हाथों से अभी दूर है हालांकि बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम दो बार फाइनल का सफर तय कर चुकी है।
भारत ने जीता है सबसे ज्यादा बार खिताब
एशिया कप (Asia Cup) का खिताब भारतीय टीम ने सबसे अधिक 7 बार जीतने का कारनामा किया है। इस साल भी रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम (Indian team) एशिया कप (Asia Cup) जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है। भारत ने जहां सर्वाधिक 7 बार एशिया कप ट्रॉफी (asia cup trophy) को जीता है, वहीं श्रीलंका (Sri Lanka) ने 6 बार खिताब जीता है। श्रीलंका (Sri Lanka) ने अपना आखिरी खिताब साल 2022 में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर हासिल किया था।