
बुडापेस्ट। मोहम्मद अनस (Muhammed Anas), अमोज जेकब (Amoz Jacob), मोहम्मद अजमल (Mohammad Ajmal) और राजेश रमेश (Rajesh Ramesh) की भारतीय टीम (Indian Team) ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) 2023 की 4 गुना 400 मीटर रिले दौड़ में पांचवां स्थान हासिल किया है।
क्वालीफिकेशन राउंड में एशियाई रिकॉर्ड (Asian record) स्थापित करने वाली भारतीय टीम रविवार को फाइनल में दो मिनट 59.92 सेकंड के समय में दौड़ पूरी कर पांचवें स्थान पर रही। अमेरिका ने दो मिनट 57.31 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि फ्रांस ने दो मिनट 58.45 सेकंड के समय के साथ चांदी हासिल की। ग्रेट ब्रिटेन (दो मिनट 58.71 सेकंड) ने कांस्य पदक हासिल किया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
भारतीय टीम (Indian Team) चौथे स्थान पर रहने वाले जमैका (2:59.34) से कुछ सेकंड ही पीछे रही।
उल्लेखनीय है कि भारत ने शनिवार को हुए क्वालीफिकेशन राउंड में दो मिनट 59.05 सेकंड के समय में दौड़ पूरी कर नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित किया था।