गाजा पट्टी में तकरीबन ढ़ाई सौ से ज्यादा इजरायली बंदी : हमास

हमास इजरायल के साथ कैदियों की अदला-बदली का इच्छुक

गाजा पर इजरायली हमलों में इजरायल के कम से कम 22 लोग मारे गए

गाजा । गाजा पट्टी (Gaza Strip) में 200 से 250 इजरायली बंदी हैं। हमास (Hamas) की सशस्त्र शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा (Abu Obaida) ने टेलीविज़न भाषण में कहा कि समूह ने 200 कैदियों को रखा है और बाकी को गाजा पट्टी में अन्य प्रतिरोध गुटों ने पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि गाजा (Gaza) पर चल रहे इजरायली हमलों में इजरायल के कम से कम 22 लोग मारे गए हैं, जिनमें तेल अवीव (tel aviv) स्थित इजरायली कलाकार गाइ ओलिव्स भी शामिल हैं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

प्रवक्ता ने इस बात पर भी जोर दिया कि हमास (Hamas) इजरायल के साथ कैदियों की अदला-बदली का इच्छुक है।

उल्लेखनीय है कि गत 7 अक्टूबर को, हमास (Hamas) ने गाजा पट्टी से सटे इजरायली शहरों पर भारी हमला किया। जिसके जवाब में इजरायल को गाजा पर जवाबी हमले शुरू करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इजरायल-गाजा (Israel-Gaza) में चल रहे संघर्ष के दसवें दिन में दोनों पक्षों के लगभग 4,000 लोग मारे गए हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here