आदिवासियों, दलितों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार

जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने एक-एक कर कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री पर बोला सीधा हमला

समूचा मणिपुर दो महीने से जलता रहा, लेकिन प्रधानमंत्री 77 दिन तक कुछ नहीं बोेले

एक उद्योगपति एक दिन में 1600 करोड़ रुपए कमा रहा है और किसानों की क्या कमाई है

ग्वालियर। देश के विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (INDIA) के गठन के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर सीधा हमला बोलते हुए कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि राजनीतिक सभ्यता को कायम रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती है और उन्होंने देश के विभिन्न विपक्षी वरिष्ठ नेताओं को एक सुर में चोर बोलते हुए अपने-अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले विपक्षी नेताओं का अपमान किया है।

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश के ग्वालियर के अपने एक दिवसीय प्रवास पर कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘जन आक्रोश रैली’ को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक-एक कर कई मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री पर हमले बोले। उन्होंने मणिपुर को लेकर इतने समय तक प्रधानमंत्री की ओर से कोई बयान नहीं आने पर भी उन्हें घेरने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने विभिन्न औद्योगिक घरानों को लेकर भी केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा करने का प्रयास किया। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व आयोजित इस रैली में प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह भी उपस्थित रहे।

राजनीतिक सभ्यता को कायम रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश के प्रधानमंत्री की

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि भारतीय राजनीति की नींव स्वतंत्रता आंदोलन से डली। हमारे देश की परंपरा रही है कि हम नेताओं में सभ्यता, सरलता और सच्चाई जैसे गुण तलाशते हैं, लेकिन आज परिस्थितियां बदल गईं हैं। हर मंच पर नेता दूसरों के अवगुण तलाशने लगे हैं। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि राजनीतिक सभ्यता को कायम रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश के प्रधानमंत्री की होती है। पिछले दिनों विपक्ष की एक बड़ी बैठक हुई, उसके अगले ही दिन प्रधानमंत्री का एक बयान आया, जिसमें उन्होंने ‘सब धान 22 पसेरी’ की तर्ज पर विपक्ष के सभी नेताओं को चोर बोल दिया। विपक्ष के सभी नेता वरिष्ठ हैं, अपने-अपने प्रदेश का हर मंच पर प्रतिनिधित्व करते हैं, सब बड़ी-बड़ी पार्टियों के नेता हैं, जिन्होंने लंबे समय तक देशसेवा की, लेकिन प्रधानमंत्री ने सब का अपमान किया है।

आदिवासियों, दलितों और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार

इसके बाद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि समूचा मणिपुर दो महीने से जलता रहा, लेकिन प्रधानमंत्री 77 दिन तक कुछ नहीं बोेले। कल दुर्भाग्य से एक भयावह वीडियो सामने आया, जिसके बाद प्रधानमंत्री को मजबूरी में मणिपुर पर बोलना पड़ा। प्रधानमंत्री एक वाक्य बोले, लेकिन उसमें भी राजनीति घोल दी। उन प्रदेशों का जिक्र किया, जहां विपक्ष की सरकारें हैं।
उन्होंने कहा कि वे भी अपने 30 मिनट के भाषण में 10 मिनट प्रधानमंत्री मोदी पर, 10 मिनट मध्यप्रदेश सरकार के घोटालों पर और 10 मिनट केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोल सकतीं हैं, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें जनता के मुद्दों पर बात करनी है।

दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

एक उद्योगपति एक दिन में 1600 करोड़ रुपए कमा रहा है और किसानों की क्या कमाई है

उन्होंने जनता से कहा कि जनता को सवाल उठाना चाहिए कि सरकार ने देश की पूरी संपत्ति दो-तीन घरानों को क्यों बेच दी। रोजगार की कंपनियां सरकार ने अपने मित्रों को क्यों बेच दीं। इसके साथ ही उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियाें, छोटे व्यापार और सेना की अग्निवीर भर्ती योजना पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया कि देश का एक उद्योगपति एक दिन में 1600 करोड़ रुपए कमा रहा है, जबकि एक किसान दिन भर में 27 रुपए भी नहीं कमा पा रहा।
मध्यप्रदेश का पटवारी भर्ती घोटाला मामला उठाया प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि युवा मेहनत करते हैं और भर्ती में हाेता है घोटाला

प्रियंका ने दी पुरानी पेंशन और सिलेंडर की गारंटी

प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने की स्थिति में पुरानी पेंशन लागू करने के साथ 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें बनीं हैं, वहां-वहां चुनाव पूर्व किए गए वादे पूरे होने की गारंटी होती है। उन्होंने कर्नाटक, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ का उदाहरण भी दिया। इस के साथ ही उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना मध्यप्रदेश में भी लागू की जाएगी। महिलाओं के खाते में हर महीने डेढ़ हजार रुपए जमा होंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा। 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी और उसके बाद 200 यूनिट पर बिजली बिल आधा होगा। वर्ष 2018 में शुरु की गई किसान कर्जमाफी को भी पूरा किया जाएगा।

पैसों से खरीदी सरकार की नीयत भी वैसी, नहीं छोड़ीं महाकाल की मूर्तियां

प्रियंका गांधी ने कहा कि जिस सरकार की जैसी नींव होती है, वैसी ही उसकी नीयत होती है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरा कर पैसों से खरीद कर भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई, पैसों से खरीदी सरकार की नीयत भी वैसी ही है। घोटालों की इतनी लंबी सूची है कि याद ही नहीं रहती। महाकाल की मूर्तियों को भी नहीं छोड़ा।

पटवारी घोटाले पर सरकार को घेरा 18 साल से जिनके पास सत्ता है, उनमें अहंकार तो आ ही जाता

उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि युवा बहुत मेहनत करते हैं और फिर पटवारी घोटाला हो जाता है। युवाओं से पूछा कि उन्हें मुफ्त राशन चाहिए या रोजगार। गरीब से गरीब युवा ने भी यही उत्तर दिया कि उन्हें मुफ्त की योजनाएं नहीं, बल्कि रोजगार चाहिए। इस उदाहरण के माध्यम से भी उन्होंने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने आपको निर्भर बना दिया है, जो ‘फालतू की स्कीम’ तो ला रही है, पर रोजगार नहीं दे रही। 18 साल से जिनके पास सत्ता है, उनमें अहंकार तो आ ही जाता है। उन्होंने कहा कि अगर आप किसी नेक व्यक्ति के हाथ में सत्ता दोगे, तो वो आपकी सेवा करेगा और अगर सत्ता गलत हाथ में दे दोगे, तो मध्यप्रदेश जैसी ही लूट मचेगी।उन्होंने कहा महंगाई से समाज में तनाव आता है और इस तनाव से अत्याचार बढ़ते हैं। महंगाई के मुद्दे को लेकर टमाटर का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस समस्या से सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित होती हैं।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here