
मुजफ्फरनगर आयुष्मान रॉयल का नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हुआ चयन
आयुष्मान रॉयल ने चारों मुकाबले नॉकआउट से जीते
आयुष्मान रॉयल का नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हुआ चयन
मुजफ्फरनगर । सोशल बैलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून (Social Balloony Public School Dehradun) में दिनांक 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नॉर्थ जोन बोक्सिंग प्रतियोगिता (North Zone Boxing Tournament) का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में 1150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
शारदेन स्कूल (Sharden School) के विद्यार्थी पहले भी ज़ोनल प्रतियोगिता में हिस्सा लें चुके हैं और जीत हासिल करके आए थे। इस बार भी शारदेन स्कूल (Sharden School) से 6 बच्चों ने प्रतिभाग किया। आयुष्मान रॉयल (Ayushman Royal), विश्वजीत चौधरी (Vishwajit Choudhary), अनिकेत (Aniket), लक्ष्य (Lakshay), सुनील (Sunil), गौरव (Gaurav) सभी खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर मैच में जीत हासिल की और आयुष्मान रॉयल (Ayushman Royal) ने अपने चारों के चारों मुकाबले नॉकआउट से जीते और गोल्ड मेडल हासिल किया। इस गोल्ड मेडल के साथ आयुष्मान का नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता (National Boxing Tournament) में चयन हुआ।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
इस प्रतियोगिता में शारदेन स्कूल ही एक ऐसा स्कूल था जिसने मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बॉक्सिंग कोच गौरव सांगवान (Gaurav Sangwan) ने इन सभी बॉक्सिंग प्रतियोगियों को कठिन परिश्रम कराकर हिस्सेदारी के लिए आयुष्मान आशीर्वाद दिया।