
CCSU Shah Times
छात्र बोले-यह सुसाइड नहीं हत्या है,छात्रों ने विवि के सभी गेट बंद किए
मेरठ । चौधरी चरण यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू ) के हाॅस्टल में इंजीनियरिंग के छात्र के फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर छात्रों ने हंगामा कर दिया। वाराणसी के छात्र के पंखे से लटककर आत्महत्या करने के मामले में विवि कैंपस में छात्र और छात्रा नेताओं के बीच विवाद बढ़ गया है। छात्र नेता मृतक के शव को विवि परिसर से बाहर नहीं ले जाने दे रहे। उन्होंने कहा कि मौके पर वीसी आएं हमारे सवालों के जवाब दें, आखिर छात्र ने सुसाइड क्यों किया। छात्रों ने यूनिवर्सिटी के गेट बंद कर दिए हैं। वहां से लोगों का आना जाना बंद कर दिया है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय हाॅस्टल के कमरे में छात्र का शव लटका हुआ मिला है। अन्य छात्रों ने देखा तो पुलिस और अन्य छात्रों को सूचित किया। सूचना पर मेडिकल थाना पुलिस पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। इस दौरान छात्रों ने हंगामा कर दिया और युवक के शव को ले जाने से इनकार कर दिया है। छात्रों ने कहा, यह सुसाइड नहीं हत्या है। छात्रों ने मौके पर नारेबाजी भी की। छात्र प्रशांत वाराणसी के बारकी गांव का रहने वाला था। वह सर छोटूराम इंजीनियरिंग काॅलेज में बीटेक आईटी फाइनल कर रहा था। रविवार को ही प्रशांत घर से छुट्टी खत्म कर मेरठ आया था। वह हाॅस्टल के कमरा नंबर 99 में अपने दो रूम पार्टनर रिषभ और आदित्य चौधरी के साथ रहता था। मंगलवार सुबह तीनों छात्रों को क्लास जाना था। लेकिन प्रशांत ने मना कर दिया कि वो नहीं जाएगा। दोनों रूम पार्टनर सुबह 9 बजे काॅलेज चले गए। क्लास ओवर होने के बाद रिषभ, आदित्य कमरे पर पहुंचे तो उन्होंने देखा दरवाजा अंदर से बंद था। उन्होंने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला। उन्होंने प्रशांत को फोन किया तो मोबाइल भी रिसीव नहीं हुआ। काफी देर तक जब अंदर से रिस्पासं नहीं आया तो दोनों रूम पार्टनर छात्रों ने खिड़की से अंदर झांककर देखा, तो अंदर प्रशांत पंखे पर चादर से लटका हुआ था। नीचे कुर्सी रखी थी। प्रशांत को इस तरह लटका देख दोनों रूम पार्टनर ने हल्ला मचाया और अन्य छात्रों को बुलाया। विवि प्रशासन और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर मेडिकल थाना पुलिस भी पहुंची। तब तक छात्रों ने कमरे का गेट तोड़ा तो सामने प्रशांत फांसी पर लटका मिला।
मौके पर छात्रों के दो गुटों में जमकर हंगामा हो गया है। एक गुट का कहना है कि जब तक वीसी प्रो. संगीता शुक्ला मौके पर नहीं आएंगी, शव को नहीं ले जाने देंगे। पहले हमें वीसी से छात्रों की सुरक्षा और करियर को लेकर जो चिंता है उस पर जवाब चाहिए। वहीं छात्रों के दूसरे गुट का कहना है कि पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए। छात्र कुलपति, प्रोफेसर और छोटूराम इंस्टीट्यूट के निदेशक नीरज सिंघल को मौके पर बुलाने की मांग लेकर भड़क उठे। हालांकि कुलपति सूचना पाकर कुछ देर के लिए छात्रावास आईं थीं और छात्रों में बढ़ते आक्रोश को देखकर लौट गईं थी। आरोप है कि छात्र को कुछ विषयों में कम अंक मिले थे, जिसकी वजह से वह तनाव में था और उसने आत्महत्या कर ली। वहीं मौके पर पहुंचे डिप्टी रजिस्ट्रार और चीफ वार्डन को छात्रों ने वहीं घेरकर बैठा लिया है। शव को उठने नहीं दे रहे। माहौल बिगड़ता देख मौके पर एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह भी पहुंचे हैं।
आज से सभी छात्र हड़ताल पर
छात्रों ने चेतावनी दी है कि बुधवार से विवि के सभी विद्यार्थी हड़ताल पर जाएंगे। विवि पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। बुधवार से विवि की कक्षाओं में कोई छात्र नहीं पहुंचेगा। प्रशांत दो बहनों का इकलौता भाई था। पिता नागेश पांडेय किसान हैं। बताया जा रहा है कि प्रशांत के मामा जीडी पांडेय भी यहीं विवि में अकाउंटेंट हैं। छात्रों का कहना है कि सीनियर जूनियर छात्रों में आपसी संवाद पूरी तरह से बंद था। प्रशांत की बैक भी आई थी। प्रोजेक्ट को लेकर भी तनाव में रहता था।
एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह का कहना है कि बीटेक आइटी थर्ड ईयर के छात्र की आत्महत्या की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर जांच कर रही है। छात्र अपने मुद्दों पर वीसी से बातचीत करना चाहते हैं, उनके हाॅस्टल को लेकर कुछ इश्यू हैं, उन पर छात्रों से बातचीत की जा रही है।