
Bareilly
मो० इरफान मुनीम
बरेली (Shah Times): Bareilly के देवरनियां क्षेत्र के एक गांव की 5 वर्षीय बालिका अपने घर के पास बच्चों के साथ सरकारी स्कूल पर खेल रही थी। उसी समय गाँव का ही दूसरे समुदाय एक युवक गांव के एक सरकारी स्कूल के शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
देवरनियाँ इलाके के एक बालिका को 35 वर्षीय युवक अकिल अहमद पुत्र जमील अहमद ने मौका पाकर किशोरी को खाने की चीज के बहाने एकान्त में बुलाया, और स्कूल के पास बने शैचालय में खीच कर ले गया, और किशोरी का मुंह कपड़े से बन्द कर दुष्कर्म किया। यह घटना लगभग 4 या 5 बजे के बीच की है।
ग्रामिणों ने बताया कि किशोरी बेहोश हो गई। मौका पाकर युवक फरार हो गया था। किशोरी को जब होश आया तो घर जाकर परिजनों को घटना के बारे में बताया। किशोरी के पिता कोतवाली पहुँचे तो घटना के बारे बताया पिता की से तहरीर लेकर किशोरी को बरेली जिला अस्पताल मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।
किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है। गांव में दोनों सामुदायिक के बीच तनाव है। आरोपी दूसरे समुदाय का होने पर गांव में तनाव की आशंका को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी है। जिससे कोई और बड़ा विवाद न बढ़ जाये।