
कक्षा 6 से 12 तक सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड व यूपी बोर्ड के जरूरतमंद छात्रों को फ्री कोचिंग करायी जायेगी।
मो० इरफान मुनीम
UP NEWS: शाह टाइम्स। आला हजरत इमाम अहमद रजा खान का तीन दिवसीय उर्स दरगाह व मथुरापुर स्थित जामियातुर रजा में मनाया जाएगा। उर्स की तैयारियां दरगाह ताजुश्शरीया के सज्जादानशीन व काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती असजद रजा कादरी की सरपरस्ती में चल रही हैं। उर्स को लेकर फरमान मियां की सरपरस्ती में किला स्थित सोसाइटी के हेड आफिस पर बैठक आयोजित की गई। जिसमें सोसाइटी के संस्थापक व जमात रजा ए मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने कहा कि उर्स में संस्था की तरफ से ऐसे जरूरतमंद लोग जिनको डॉक्टर ने ऑपरेशन बता दिया है और वो लोग आर्थिक तंगी की वजह से ऑपरेशन नहीं करा पा रहे हैं।
उनका मुफ्त ऑपरेशन कराया जायेगा। इसके अलावा इस बार कक्षा 6 से 12 तक सीबीएसई बोर्ड आईसीएसई बोर्ड व यूपी बोर्ड के जरूरतमंद छात्रों को फ्री कोचिंग करायी जायेगी। सोसाइटी के संस्थापक व भारत गौरव रत्न से सम्मानित फरमान मियां पिछले कई सालों से ये नेक काम कर रहे हैं। इसके अलावा मुफ्त कंप्यूटर क्लास, नीट, यूपीएससी की कोचिंग भी कराई जा रही है। संस्था की तरफ से मुफ्त नीट की कोचिंग हासिल करने वाले अब तक 45 बच्चों का चयन एमबीबीएस में हो चुका है। ऑपरेशन कराने वाले गरीब जरूरतमंद लोग अपना आधार कार्ड व एक फोटो के साथ दरगाह स्थित जमात रजा-ए-मुस्तफा के हेड आफिस में मोईन खान से व किला स्थित आला हजरत ताजुशशरिया वेलफेयर सोसाइटी के हेड आफिस में 27 अगस्त से 31 अगस्त तक सुबह 9 बजे से दोपहर 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सोसाइटी के आफिस में अब्दुल सलाम से संपर्क करें।