
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल मोशन पोस्टर रिलीज
मुंबई । बॉलीवुड फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) की आने वाली फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।
फिल्म 12वीं फेल (12th Fail) लाखों भारतीयों से प्रेरित एक वास्तविक शक्तिशाली कहानी पर आधारित है। फिल्म में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म में विक्रांत एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जिसमें कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करने का जज्बा झलकता है।12वीं फेल का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।
12वीं फेल (12th Fail) स्टूडेंट लाइफ पर आधारित होगी। फिल्म में उन छात्रों की कहानी दिखाई जाएगी, जो आईएएस और आईपीएस बनने की इच्छा लिए दिल्ली के मुखर्जी नगर आते हैं। इस फिल्म की शूटिंग को चंबल (Chamba), आगरा (Agra), दिल्ली (Delhi) के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar) , मसूरी (Mussoorie) और मुंबई (Mumbai)जैसी लोकेशन पर फिल्माया गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
12वीं फेल (12th Fail) की कहानी दिल्ली के मुखर्जी नगर (Mukherjee Nagar of Delhi) से शुरू होती है, जहां हजारों बच्चे आईएएस और आईपीएस की तैयारी करते हुए नजर आते हैं। 12वीं फेल, अनुराग पाठक की लिखी इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड है, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार सफर के बारे में है।
12वीं फेल (12th Fail) को विधु विनोद चोपड़ा(Vidhu Vinod Chopra) ने निर्देशित किया है। वहीं, जी स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को हिंदी (Hindi) के साथ तमिल (Tamil), तेलुगु (Telugu) और मलयालम (Malayalam) में भी रिलीज होगी।