मुस्लिम पक्ष सर्वे में हुआ शामिल अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी ने कहा कि हम कानूनी हुक्म का इंतजार कर रहे थें। कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया तो हम एएसआई सर्वे में पूरा ताऊन करेंगे
वाराणसी । ज्ञानवापी (Gyanvapi) में आज दूसरे दिन एएसआई पूरे परिसर का सर्वे कर रही है इस दौरान मस्जिद ताला खोला गया है एएसआई की टीम मस्जिद में दाखिल हो गई, वजूखाने को छोड़कर मस्जिद के अंदर भी सर्वे हो रहा है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस हुक्म पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया था, जिसमें ASI को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर (Gyanwapi Masjid Complex) में वैज्ञानिक सर्वे करने की इजाजत दी गई थी। चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud), जस्टिस जेबी पारदीवाला (Justice JB Pardiwala) और जस्टिस मनोज मिश्रा (Justice Manoj Mishra) की बेंच ने यह भी हुक्म दिया है कि ASI सर्वे के दौरान मस्जिद को छुआ न जाए और कोई खुदाई भी न हो।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एएसआई के सर्वे में शामिल होने से पहले मुस्लिम साइड के अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी (Anjuman Arrangement Masjid Committee) ने कहा कि हम कानूनी अमल का इंतजार कर रहे थे । अब जब कोर्ट ने सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया तो हम एएसआई सर्वे में पूरा ताऊन करेंगे. 4 अगस्त हो हुए सर्वे में मुस्लिम पक्ष (Muslim side) का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ था। वहीं हिंदू पक्ष के वकील ने बताया कि आज डिटेल मेथड के जरिए काम किया जाएगा, जो आगे के सर्वे का रूप तय करेगा। वाराणसी (Varanasi) के जिला जज के कोर्ट ने ASI सर्वे की मियाद बढ़ाकर 4 हफ्ते कर दी है,व्यासजी का तहखाना खोल दिया गया है । सर्वे को धीरे-धीरे आगे बढ़ा जा रहा है। मुस्लिम साइड पूरी तरीके से ताऊन कर रहा है ।
सर्वे की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक की गई है. अब दोपहर 2:30 बजे के बाद सर्वे फिर से शुरू होगा, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा. अभी तक के सर्वे में किसी भी तरीके की अड़चन या दिक्कत नहीं आई है एएसआई टीम अभी ऊपर के हिस्से का सर्वे कर रही है. शुक्रवार को भी तहखाने में सर्वे की कार्यवाही नहीं हो पाई थी, क्योंकि किसी मुस्लिम पक्ष ने ताला नहीं खोला था और चाबी भी नहीं दी थी।
जानकारी के मुताबिक तहखाने में गंदगी और मलबा का ढेर होने की वजह से अभी लंबाई-चौड़ाई मापने का काम शुरू नहीं हो पाया है, इसलिए आज तहखाना खोलकर उसकी सफाई की जानी थी।