
■ 2200 करोड रुपए की आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओ का किया भूमि पूजन,
■ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट व सांसद अजय टम्टा भी रहे मौजूद
टनकपुर । {आबिद सिद्दीकी} । टनकपुर के गांधी मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत दोपहर 12:00 बजे पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कुमाऊं मंडल की सात सड़कों के कामों का भूमि पूजन किया।
2217 करोड रुपए लागत की यह सड़क नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपद में निर्मित होंगी। जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 मे देश की सड़के अमेरिका जैसी हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2024 के आखिर से पहले सड़कों का बुनियादी ढांचा अमेरिका की सड़कों के मानक के बराबर होगा। सड़क और आधारभूत ढांचा विकास की बुनियाद है। इससे विकास की रफ्तार गति पकड़ेगी।
उन्होंने मुख्यमंत्री धामी की मांग पर चंपावत जनपद के बाबा गोरखनाथ धाम हेतु रोपवे निर्माण की भी घोषणा की, केंद्रीय मंत्री ने धामी सरकार को सीआरएफ मद से 300 करोड रुपए देने की भी घोषणा की है। इसके अलावा वन अधिकारियों की उदासीनता रवैया के चलते 10000 करोड़ के विकास कार्यों के न होने पर वन अधिकारियों पर नाराजगी भी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में तेजी से सड़क का जाल बिछाया गया है। जो विकास को नई ऊंचाई देगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताते हुए कहा कि यह सडके उत्तराखंड को विकास में आगे ले जायेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कार्यक्रम में सांसद अजय टम्टा सहित कई दिग्गज नेता मौजूद थे।
इस दौरान रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, सांसद अजय टम्टा, जिला अध्यक्ष भाजपा निर्मल मेहरा, महामंत्री मुकेश कलखुडिया, प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, प्रकाश तिवारी, शिवराज सिंह कठायत, रोहिताश अग्रवाल, पूरन मेहरा, उमाशंकर पांडेय, गोविंद सामंत, विधायक काशीपुर त्रिलोक सिंह चीमा, डीएम नवनीत पांडे सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता डीके शर्मा राष्ट्रीय राजमार्ग के अवर अभियंता पूरन सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
■■ इन सात सड़कों का हुआ भूमि पूजन
1, 33 किलोमीटर लंबे काठगोदाम से नैनीताल मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण: 710 करोड रुपए।
========================
2, 35 किलोमीटर लंबे कंगारछीना- अल्मोड़ा मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण 451 करोड रुपए।
==========================
3,18 किलोमीटर लंबे काशीपुर से रामनगर मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण 495 करोड रुपए।
=========================
4,20 किलोमीटर लंबे कांडा से बागेश्वर मार्ग का टू लेन चौड़ीकरण 203 करोड
रुपए।
=========================
5 30 किलोमीटर लंबे और यारी बंद से कांड मार्ग का टूल एंड चौड़ीकरण 349
========================
6, बागेश्वर में सरयू नदी एवं गोमती नदी पर दो फूलों का सुधारीकरण कार्य 5 करोड रुपए।
=========================
7, राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्षतिग्रस्त दीवानों का निर्माण 4 करोड रुपए।















