
आज बहुराष्ट्रीय कंपनी बीईएल के शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिला है। नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान 5643.25 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है
नई दिल्ली (Shah Times): आज बहुराष्ट्रीय कंपनी बीईएल के शेयर में बड़ा उछाल देखने को मिला है। नवरत्न रक्षा पीएसयू भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान 5643.25 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 4,120.10 करोड़ रुपये के कारोबार की तुलना में 36.97 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) 1,754.15 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 1,172.26 करोड़ रुपये के कर-पूर्व लाभ (पीबीटी) की तुलना में 49.64 प्रतिशत की वृद्धि है। वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के दौरान कर पश्चात लाभ (पीएटी) 1,316.06 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 893.30 करोड़ रुपये के कर पश्चात लाभ (पीएटी) से 47.33 प्रतिशत अधिक है।
वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही तक, बीईएल ने पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 11,484.92 करोड़ रुपये के मुकाबले 14,173.68 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया था। कर पूर्व लाभ (पीबीटी) पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 2948.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,242.37 करोड़ रुपये हो गया है। कर पश्चात लाभ (पीएटी) पिछले वर्ष की इसी अवधि में दर्ज 2236.48 करोड़ रुपये से बढ़कर 3183.47 करोड़ रुपये हो गया है। 1 जनवरी, 2025 तक कंपनी की ऑर्डर बुक स्थिति 71,100 करोड़ रुपये थी।