
भारत में बेल्जियम के राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट
लखनऊ । यूरोपीय देश बेल्जियम (European country Belgium) ने उत्तर प्रदेश (UP) के साथ कचरा प्रबंधन (waste management,), सौर परियोजना और रक्षा क्षेत्र में साझीदारी करने की रुचि दर्शायी है।
भारत में बेल्जियम के राजदूत डिडिएर वेंडरहासेल्ट (Didier Vanderhasselt) ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ आये चार सदस्यीय दल ने वेस्ट मैनेजमेंट, डिफेंस एंड स्पेस, सोलर प्रोजेक्ट (solar project) और सेमी कंडक्टर निर्माण (semiconductor manufacturing) के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश (UP) से साझीदारी करने की रुचि दिखाई गई है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
वेंडरहासेल्ट (Vanderhasselt) ने उत्तर प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों की तारीफ की। इस दौरान वीटो अरबिया साइंस एंड टेक्नोलॉजी एलएलसी के साउथ एशिया और इंडिया ऑपरेशंस (India Operations) के लीड इब्राहिम हफीउर रहमान ने कंपनी द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में किये गये उल्लेखनीय कार्यों का विवरण भी मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया गया। मुलाकात के दौरान मुख्य रूप से भारत में बेल्जियम दूतावास में प्रथम सचिव पाउला पुपे और फ्लैंडर्स इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेड व बेल्जियम की व्यापार आयुक्त बैबेट डेसफोसेज भी शामिल रहीं।