
लखनऊ,( Shah Times)। जननायक राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश में 7 दिनों में 785 किलोमीटर की यात्रा तय करते हुए प्रदेश के 13 जनपदों से गुजरेगी। इस दौरान 15 जनसभाएं, रास्ते में पड़ने वाले कस्बों एवं शहरों में पदयात्रा और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद करते हुए राहुल गांधी न्याय की अलख जगाते हुए चलेंगे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार से होकर दिनांक 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश के नौबतपुर, जनपद चन्दौली में प्रवेश कर पदयात्रा नेशनल इंटर कालेज सैयदराजा से शहीद स्थल सैयदराजा तक पदयात्रा करेगी व रात्रि विश्राम जनपद चंदौली-पड़ाव में करेगी। तत्पश्चात 17 फरवरी को गोलगड्डा मंदिर मार्ग जनपद वाराणसी से भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रारम्भ होकर विश्वेसरगंज तिराहा, मैदागिन चौराहा होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर गुदौलिया चौराहे पर आयोजित जनसभा को राहुल गांधी सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त राजपुरा चौराहे पर भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
तत्पश्चात 18 फरवरी को तीसरे दिन यात्रा गोपीगंज चौक जनपद भदोही से प्रारम्भ होकर हण्डिया प्रयागराज होते हुए हबूसा मोड़ प्रयागराज पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे तत्पश्चात यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए सोरांव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त चौथे दिन 19 फरवरी को पदयात्रा मऊ आइमा प्रयागराज से प्रारम्भ होकर भगवान चुंगी चौराहा प्रतापगढ़ में पहुंचेगी, जहां से चौक चौराहा होते हुए लालगंज चौक, प्रतापगढ़ में जनसभा को सम्बोधित करने के उपरान्त यात्रा गांधी इण्टर कालेज सांगीपुर प्रतापगढ़ होते हुए जनपद अमेठी पहुंचेगी जहां रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी से यात्रा शुरू होकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी, तदुपरान्त बाबूगंज निकट टोल पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
20 फरवरी को यात्रा जनपद अमेठी के फुरसतगंज से प्रारम्भ होकर डिग्री कालेज चौराहा रायबरेली होते हुए अम्बेडकर चौराहा होकर सुपर मार्केट के करीब पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके उपरान्त कुन्दनगंज, बछरावां होते हुए मोहनलालगंज जनपद लखनऊ में प्रवेश करेगी जहां से यात्रा केकेसी, चारबाग, नाका चौराहा, रकाबगंज, राजा बाजार, मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, नींबू पार्क तिराहा, घंटाघर पहुंचेगी जहां जननायक श्री राहुल गांधी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
यात्रा छठें दिन 21 फरवरी को उन्नाव बाईपास से होते हुए बड़ा चौराहा, छोटा चौराहा, शुक्लागंज हाते हुए थाने से बायें होकर झड़ीबाड़ा तिराहा कानपुर मेंं प्रवेश करेगी जहां से यात्रा पनकी चौराहा, माल रोड चौराहा होते हुए घंटाघर पहुंचेगी जहां जनसभा को जननायक श्री राहुल गांधी सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात वहां से यात्रा कानपुर देहात के रनियां से होते हुए माती (अकबरपुर) होते हुए पटेल चौक पुखरायां होकर कांशीराम इंण्टर कालेज होते हुए सिकमापुर मोड़ पुखरायां बाईपास होकर कालपी चौक (मुन्ना फूल पावर) जनपद जालौन में प्रवेश कर जुलुपुर मोड़ होते हुए उरई (गोविन्दम ढाबा) होकर कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर चौराहा होकर बड़गांव उरई जनपद जालौन पहुंचेगी।
उप्र के अपने अंतिम दिन 22 फरवरी को रानी लक्ष्मी बाई चौराहा जनपद झांसी से प्रारम्भ होकर झांसी मेडिकल कालेज होते हुए बस स्टैण्ड, जेल चौराहा, बीकेडी चौराहा होते हुए माँ पीताम्बरा देवी (दतिया) पहुंचकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए तैयारियां पूरी की जा रही है। कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गयी हैं। कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने नेता श्री राहुल गांधी का स्वागत करने और उनके साथ न्याय की इस मुहिम में जुड़ने के लिए पूरे जोश के साथ उत्सुक है।
कांग्रेसजनों के साथ ही उप्र की जनता भी राहुल गांधी की इस यात्रा को लेकर बहुत अधिक उत्साहित है और हर गली मुहल्ले में भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर आम जनता में ललक दिखाई दे रही है।उप्र में आसन्न लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेसजनों में भारी उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ है।






