
यूपी कांग्रेस ने यात्रा के स्वागत के लिए पूरी ताकत झोंकी
लखनऊ,(Shah Times)। देश की सियासत में पूरे विपक्षी नेताओं को मोदी से लोहा लेने में बडी़ दिक्कत है लेकिन जननायक राहुल गांधी अकेले नेता है जो मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का डटकर मुकाबला कर रहे है वही अकेले नेता है जो मोदी सरकार को टक्कर देते नज़र आ रहें है अन्यथा पूरा विपक्ष डरा और भय में जी रहा है।
जननायक राहुल गाँधी के नेतृत्व में चल रही ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘‘ आगामी 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के जनपद चन्दौली में प्रवेश कर रही है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक स्वागत को लेकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
यात्रा यूपी के जनपद चन्दौली में प्रवेश करते हुए वाराणसी, भदोही, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बुलन्दशहर, अलीगढ़ हाथरस, आगरा से होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी। अभी तक मणिपुर से लेकर जितने भी प्रदेशों से यात्रा गुजरी है वहां भारी जन समुदाय ने यात्रा में भागीदारी निभाई है और समाज के सभी वर्गों ने जननायक राहुल गांधी से अपने-अपने मुद्दों पर चर्चा की है। बैठक में विचार किया गया कि अन्य प्रदेशों की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी भारी जन भागीदारी को सुनिश्चित किया जायेगा और समाज के विभिन्न तबकों के साथ संवाद की व्यवस्था की जायेगी।
यात्रा की सफलता के लिए संगठनात्मक व्यवस्था, मीडिया की व्यवस्था, प्रचार-प्रसार के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही संगठनात्मक व्यवस्था के अंतर्गत अन्य कमेटियों के साथ-साथ प्रत्येक जनपद के दो से तीन तक वरिष्ठ नेताओं को यात्रा का संयोजक बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के प्रदेश संयोजक पूर्व सांसद श्री पीएल पुनिया एवं सह संयोजक उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’ वार रूम के चेयरमैन विधायक वीरेन्द्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभारी प्रशासन दिनेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, मीडिया चेयरमैन-पूर्व मंत्री डाक्टर सीपी राय, वार रूम के सदस्य संजय दीक्षित, संजय सिंह मौजूद रहे।
इस यात्रा से कांग्रेस अपने मजबूत प्रदर्शन की तैयारी कर रही है ताकि वह आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के साथियों को यह संदेश दे सकें कि कांग्रेस किसी सियासी बैसाखी बिना भी यूपी में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है हकीकत यह है कि यूपी ही नहीं पूरे देश में इस समय दो वोट है एक मोदी और दूसरा जननायक श्री राहुल गाँधी के साथ खड़ा है तीसरे कौन की जगह नहीं है यह बात विपक्षी दलों को महसूस हो रहा है लेकिन वह यह साबित करने में लगा है कि कांग्रेस कुछ नहीं है हमारे बिना जबकि जनता राहुल गाँधी के संघर्ष को देख रही है और वह यह भी देख रही है कि कैसे अन्य विपक्षी दल भीगी बिल्ली की तरह नजरें बचा कर सियासत कर रहे है अपने घर के बाहर फुटपाथ पर धरना देने का ढोंग कर दो पुलिस वाले आते ही धरना कैंसिल कर अपने घर में घुस जाते है।






