
BKU Shah Times
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गांव में 36 वर्षों से चकबंदी में चल रहे भ्रष्टाचार के मद्देनजर
मुजफ्फरनगर,(Shah Times)। ज़िला मुजफ्फरनगर में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में ग्राम पुरबालियान के ग्रामीणों ने गांव में 36 वर्षों से चल रही चकबंदी प्रक्रिया को पूरा करने चकबंदी में चल रहे भ्रष्टाचार किसानो की जमीनों की कीमत कम व ज्यादा करना जिनके साथ अन्याय हुआ है उनके वादों के निस्तारण में देरी करना गांव में टीमों के आदेश कागजों में दिखाना लेकिन गांव में कोई टीम न पहुंचना बड़े व दबंग किसानों द्वारा छोटे किसानों की जमीन उठाकर इधर-उधर करवाना आदि सभी समस्याओं को लेकर विकास भवन सभागार में चकबंदी अपर आयुक्त अनुराग पटेल के सामने धरना दिया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा अगर 15 दिन में सभी समस्याओं का निस्तारण न हुआ तो गांव पुरबालियान के सभी निवासी गांव छोड़कर अपने पशु व बच्चों को लेकर जिला अधिकारी के आवास पर आ जाएंगे ।
चकबंदी अपर आयुक्त ने 15 दिन का समय लेकर 15 दिन में जितनी भी टाइम पूर्व में गांव में लगी थी सभी टाइम लगता कर और जिनके साथ अन्याय हुआ है उनके साथ न्याय होगा 15 दिन में सभी समस्याओं का निस्तारण कर दिया जाएगा चकबंदी अपर आयुक्त के विश्वास पर सभी ग्रामीण वापस चले गए।
सुभाष प्रधान विनोद अरविंद वीरेंद्र योगेंद्र बिट्टू इमरान डॉक्टर देवेंद्र सुनहरा नवीन राजपाल सिंह अशोक सहित सैकड़ो महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित रहे।