बाइडेन ने किया चुनाव न लड़ने का ऐलान, ट्रंप बोले- जो भी आएगा धूल चटाऊंगा

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनावी मैदान से हटने की घोषणा से हैरान नहीं हैं।

~Asif Khan 

वाशिंगटन ,(Shah Times) । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की है कि वह राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगे और उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय हित में वह चुनाव से हट रहे हैं।

 जो बिडेन ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक पत्र लिखकर राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने का ऐलान किया। अपने पत्र में उन्होंने अमेरिकी लोगों के प्रति आभार जताया। साथ ही इस पत्र में उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान लिए गए हर बड़े फैसले का जिक्र किया है।

उन्होंने कहा, “साढ़े तीन साल में हमने एक देश के तौर पर महान तरक्की की है। आज अमेरिका दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था है। हमने देश को बनाने के लिए ऐतिहासिक निवेश किए हैं। ” उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा, “मैंने यह फैसला पार्टी और देश की हित में लिया है। मैंने फैसला लिया है कि अब में राष्ट्रपति पद के चुनाव दावेदारी से पीछे हट जाऊं और बस अपना कार्यकाल पूरा करूं।”उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में अमेरिकियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हम अफोर्डेबल हेल्थ केयर को लेकर आए हैं।

 हमने पिछले 30 साल में पहली बार गन सेफ्टी लॉ पास किया है। दुनिया के इतिहास में पहली बार हम पर्यावरण के बचाने के लिए कानून लेकर आए। अमेरिका इतनी बेहतर स्थिति में कभी नहीं रहा, जितना आज है।गौरतलब है कि अमेरिका में 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद श्री बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता यह मांग कर रहे थे कि वे राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी छोड़ दें। टेक्सास से सांसद लॉयड डॉगेट डेमोक्रेटिक पार्टी के ऐसे पहले नेता हैं, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर इसकी मांग की थी। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी श्री बाइडेन को राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने को कहा था।इसके बाद श्री बाइडेन ने कहा था कि अगर डॉक्टर मुझे अयोग्य या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं, तो मैं राष्ट्रपति की रेस से बाहर हो जाऊंगा।श्री बाइडेन (81) 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित पाए पाए गए थे। व्हाइट हाउस ने बताया था कि वे आइसोलेशन में रहकर काम करेंगे। श्री बाइडेन तीसरी बार कोरोना से ग्रसित हुए हैं। इससे एक दिन पहले उन्होंने कहा था कि अगर डॉक्टर उन्हें अनफिट घोषित करते हैं तो वे राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो जाएंगे।

 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के चुनाव मैदान से हटाने की घोषणा पर कहा है कि उन्हें  बाइडेन के इस फैसले पर कोई आश्चर्य नहीं है।

 ट्रंप ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि अब डेमोक्रेटिक पार्टी उनके खिलाफ चाहे कमला हैरिस (उपराष्ट्रपति), हिलेरी क्लिंटन (पूर्व विदेश मंत्री) या मिशेल ओबामा (पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी), किसी को भी उतारे , उसे वह धूल चटा देंगे।श्री ट्रम्प ने कहा, “वाह! श्री बाइडेन बाहर हो गए! वह विमान की सीढ़िया से चलकर उतर तो सकते नहीं, तो उनसे अगले चार महीने (श्री बाइडेन के कार्यकाल के बाकी के चार महीने) देश क्या चलाया जाएगा। इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं की श्री बाइडेन मैदान से हट गए हैं। वर्ष 2024 का राष्ट्रपति पद का अगला उम्मीदवार चाहे सुश्री कमला हैरिस हो, हिलेरी क्लिंटन हो या मिशेल ओबामा, मैं उन्हें धूल चटा दूंगा!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here