
मुज़फ्फरनगर ,(काज़ी अमजद अली) । लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार ग्रामीण की मौत हो गयी। पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है।
मंगलवार की देर शाम मोरना भोपा मार्ग पर दी गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स के सामने तेजी से आ रहे लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घायल को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी शुरू कर दी है।
मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र के गाँव छछरौली निवासी अनुसूचित जाति के प्रवीण पुत्र समय सिंह आयु लगभग 40 वर्ष मुज़फ्फरनगर शहर के पास किसी फैक्ट्री में कार्य करता था। मंगलवार की शाम वह ड्यूटी पूरी कर बाइक द्वारा गाँव लौट रहा था जैसे ही वह मोरना चीनी मिल के पास पहुंचा तभी लकड़ियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गया वहीँ आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उपस्थित राहगीरों की मदद से घायल को एम्बुलेंस द्वारा भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाया गया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुँची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी शुरू कर दी है। तथा आरोपी ट्रैक्टर की तलाश में आस पास लगे सी सी टी वी फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी रंजीता तीन बच्चों को छोड़ गया है। प्रवीण की मौत से परिवार में मातम छा गया है।