बिल क्लिंटन ने Nuclear Test न करने के बदले की थी 5 अरब डॉलर की पेशकश

नवाज शरीफ परमाणु परीक्षण बिल क्लिंटन शाह टाइम्स
Nawaz Sharif Nuclear Test Bill Clinton Shah Times

Edited By: Nasir Rana

लाहौर । अपने वतन लौटने के बाद पाकिस्तान के (ex prime minister nawaz shareef) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने पीएम कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया और याद किया कि कैसे उन्होंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की पांच अरब अमेरिकी डॉलर की पेशकश के बावजूद 1998 में परमाणु परीक्षण (nuclear test) कर भारत के परमाणु परीक्षण का तगड़ा जवाब दिया था। शरीफ अपनी पार्टी का नेतृत्व करने और जनवरी में संभावित आम चुनाव में रिकॉर्ड चौथी बार सत्ता में आने के प्रयास के तहत ब्रिटेन में चार साल के स्व-निर्वासन के बाद शनिवार को विशेष विमान से दुबई से स्वदेश लौट आए।


नवाज ने सनसनीखेज दावे में क्या कहा


शरीफ ने 1998 में विभिन्न देशों की सरकारों के भारी दबाव को याद किया जब पाकिस्तान भारत के परमाणु परीक्षण का जवाब देना चाहता था। शरीफ ने कहा, ”विदेश कार्यालय में रिकॉर्ड मौजूद होगा कि क्लिंटन ने मुझे पांच अरब अमेरिकी डॉलर की पेशकश की थी। यह 1999 में हुआ था। मुझे एक अरब डॉलर की पेशकश भी की जा सकती थी, लेकिन मैं पाकिस्तान की जमीन पर पैदा हुआ हूं और उसने मुझे पाकिस्तान के हक में जो भी है, उसे स्वीकार करने की अनुमति नहीं दी।”

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास ने रिहा किये बंधकों से टेलीफोन पर की बात


शरीफ ने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी एवं पूर्व प्रधानमंत्री (imran khan) इमरान खान पर कटाक्ष करते हुए कहा, ”मुझे बताइए, अगर मेरी जगह कोई और होता, तो वह अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने क्या यह बात कह सकता था?” उन्होंने मीनार-ए-पाकिस्तान में पीएमएल-एन की रैली में लगभग 60 मिनट के अपने संबोधन में कहा, ”हमने परमाणु परीक्षण किया और भारत को परमाणु परीक्षण करने का करारा जवाब दिया।” शरीफ ने कहा, ”तो क्या हमें इसके लिए सजा मिली? क्या इसी वजह से हमारे खिलाफ फैसले सुनाए जाते हैं?”


मैंने अपने समर्थकों को धोखा नही दिया


नवाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने कभी अपने समर्थकों को धोखा नहीं दिया और न ही किसी तरह की कुर्बानी देने से पीछे हटे। उन्होंने याद किया कि कैसे उनके, उनकी बेटी (मरयम) और उनकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ फर्जी मामले बनाए गए थे। उन्होंने कहा, ”लेकिन किसी ने भी पीएमएल-एन का झंडा नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा, ”बताओ, वे कौन हैं जिन्होंने नवाज शरीफ को उसके देश से अलग कर दिया? हम वो लोग हैं जिन्होंने पाकिस्तान बनाया। हमने पाकिस्तान को परमाणु शक्ति बनाया। हमने बिजली की कटौती को खत्म किया। पाकिस्तान के आवाम से मेरा हमेशा दिल और जान का रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here