किसान आंदोलन पर कंगना रनौत के बयान पर भाजपा ने जताई असहमति 

बॉलीवुड हीरोइन और मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत ‘किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं’ बयान के बाद निशाने पर

नई दिल्ली, (Shah Times) । किसान आंदोलन पर बॉलीवुड हीरोइन और मंडी लोकसभा सांसद कंगना रनौत के बयान से बीजेपी ने असहमति जताई है. बीजेपी ने बयान जारी कर कंगना को भविष्य में ऐसा कोई बयान न देने की सलाह दी है।

आपकों बताते चलें कंगना रनौत ने हाल ही में कहा था कि किसान आंदोलन में रेप जैसी घटनाएं हो रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि आंदोलन के दौरान हिंसा हो रही है. इस बयान के बाद से ही कंगना रनौत निशाने पर हैं.

भाजपा केंद्रीय मीडिया विभाग ने आज  एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की। इसमें कहा गया, “किसान आंदोलन के संदर्भ में भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया बयान पार्टी का विचार नहीं है।

 भारतीय जनता पार्टी भी कंगना रनौत के बयान से असहमत है। पार्टी की ओर से कंगना रनौत को पार्टी के नीतिगत मुद्दों पर बयान देने की न तो अनुमति है और न ही उन्हें अधिकृत किया गया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से कंगना रनौत को भविष्य में ऐसा कोई बयान न देने की हिदायत भी दी गई है। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास तथा सामाजिक समरसता के सिद्धांतों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।”

कांग्रेस ने कंगना रनौत से उनके बयान के लिए माफ़ी की मांग की थी. इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसी भी सांसद को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए. उन्हें अपने क्षेत्र के विकास पर ध्यान देना चाहिए।

इस दरम्यान, झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा, “देश के अन्नदाताओं के लिए भाजपा सांसद की सोच देखिए. – अगर कोई उनकी इच्छा के अनुसार नहीं बोलता, नहीं खाता, नहीं पहनता, नहीं सोचता या काम नहीं करता, तो उनके मन में कितनी नफरत होती है. – उन्हें देशवासियों के रूप में रोबोट चाहिए, जिनके पास अपना दिमाग नहीं है. और अगर है भी, तो वे उनकी तरह नफरत से भरे होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here