Shah Times

भाजपा फिर शानदार बहुमत हासिल करने जा रही है : शिवराज सिंह चौहान - Shah Times

भाजपा फिर शानदार बहुमत हासिल करने जा रही है : शिवराज सिंह चौहान

ग्वालियर । मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने आज कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का लोगों के मन में एक अलग ही स्थान बनाया है और पार्टी फिर से शानदार बहुमत पाने जा रही है। शिवराज सिंह चौहान पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) का स्वागत करने यहां आए थे। इस दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि नड्डा के नेतृत्व में भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) जन जन के मन में हैं। उनका स्नेह प्रदेश को मिलता रहा है। डबल इंजन की सरकार में राज्य ने बहुत प्रगति की है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की रणनीति, नड्डा का मार्गदर्शन, पार्टी कार्यकर्ताओं का अनथक परिश्रम और जनता के अपार प्रेम की बदौलत पार्टी फिर जीत हासिल करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं ने पार्टी का एक अलग स्थान लोगों के मन में बनाया है। लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं की जिंदगी बदल दी है। इस चुनाव में भाजपा फिर शानदार बहुमत पाने जा रही है। #ShahTimes

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp