
भाजपा बेवजह दे रही है पार्लियामेंट में सिक्यॉरिटी के मामले को सियासी रंग
नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) पार्लियामेंट में सिक्यॉरिटी से जुड़े मुद्दे का राजनीतिकरण कर इस गंभीर मामले को बेवजह सियासी रंग दे रही है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय के अधीन है और दिल्ली पुलिस ने न्यायालय में कहा है कि यह आतंकवादी हमला है जबकि विपक्ष बराबर इसे सुरक्षा में चूक का मुद्दा बता रहा है इसलिए विपक्ष नहीं बल्कि भाजपा इसका राजनीतिकरण कर रही है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा सरकार दावा करती है कि नया संसद (New parliament) भवन (New parliament) दुनिया का सबसे सुरक्षित भवन है। संसद के इस भवन के निर्माण पर आर्थिक संकट के दौर में भी बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किया गया है।
उन्होंने सवाल किया कि जिस सांसद ने इन युवकों को पास दिया था वह कौन है। इससे बड़ी बात यह है कि सुरक्षा के मुद्दे को लेकर आवाज उठाने वाले सांसदों को सदन से निलंबित किया जा रहा है और जिस सांसद ने युवकों को संसद भवन (Parliament House) का पास दिया उनके खिलाफ कुछ नहीं हो रहा है।