
फरवरी माह में नक्सलियों ने बस्तर क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई थी
बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों के हमले में एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे गंभीर हालत में जगदलपुर (Jagdalpur) के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के एक कार्यकर्ता महेश गोटा को नक्सलियों ने धारदार हमले से घायल किया है। वह पूर्व सरपंच भी है। बताया गया है कि चिकटराज पहाड़ी से 50 से ज्यादा ग्रामीणों को नक्सलियों ने अगवा कर लिया था। पूछताछ के बाद महेश गोटा को बंधक बनाकर शेष सभी ग्रामीणों को छोड़ दिया गया।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
नक्सलियाें ने धारदार हथियार से हमला कर महेश गोटा को घायल कर दिया और पास के जंगल में छोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल महेश गोटा को कुटरू में प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला अस्पताल (Bijapur District Hospital) लाया गया। स्थिति ज्यादा नाजुक होने के चलते उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पहले फरवरी माह में बस्तर क्षेत्र में 10 दिनों के अंदर तीन भाजपा नेताओं की हत्या कर दी गई थी।