सीधी । कांग्रेस (congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने भाजपा नेताओं पर हमला करते हुए आज कहा कि भाजपा के नेता यह भूल गए हैं कि जाति और धर्म की बात करने से जनता का वोट नहीं मिलता, इसके लिए काम करना पड़ता है, क्योकि जनता ही सर्वोपरि है ।
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जिले के चंडवाही (बहरी) में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वे इस मंच से कहना चाहती हैं कि जो आपको मिलना चाहिए था वह आपको नहीं मिला है। भाजपा के जो नेता सरकार चला रहे हैं, वह भूल गए हैं कि जनता ही सर्वाेपरि है। भाजपा के नेता धर्म और जाति पर बात करके जनता वोट ले लेते हैं लेकिन वोट तो काम पर मिलना चाहिए। इसलिए वे जनता से कहती हैं कि उसे जागरूक बनने की जरूरत है, जिससे कि जनता को एहसास हो कि आप ही मालिक हैं और आपको सरकार नकार नहीं पाएगी।
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भाजपा ने 22 हजार घोषणाएं की है जो कि शायद इन्हें भी याद ना हों। इनकी झूठी घोषणाएं तो आपको भी याद नहीं होंगी। क्योंकि भाजपा की घोषणाएं खोखली हैं, जो कि केवल चुनाव के समय की जाती है। उन्होंने कहा कि इन्होंने चुनाव से पहले ‘लाड़ली बहना योजना’ निकाली है, पिछले 18 सालों से सरकार है तब इनको बहनें याद क्यों नहीं आयी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने पिछले 3 सालों में केवल 21 नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार थी तो कांग्रेस ने सरकारी नौकरियां देने का काम किया, लेकिन भाजपा की सरकार जब से देश और प्रदेश में है तो यह सभी सरकारी कंपनियों को, फैक्ट्री को बेचने का काम कर रहे हैं, जिससे कि लोगों को सरकारी नौकरी नहीं मिल पा रही है।
प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में 7000 से अधिक स्कूल बंद हो चुके हैं। स्वस्थ विभाग में मध्यप्रदेश के हर स्तर पर पद खाली पड़े हैं। भर्ती परीक्षा में घोटाला होता है और रोजगार नहीं मिलता है। यूरिया खाद के लिए लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। भाजपा सरकार में आपको कमाने का मौका नहीं मिल रहा है और इलाज के लिए आपको प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है जहां पर मोटा पैसा लिया जाता है। भाजपा की सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है, लेकिन किसानों का कर्ज माफ करने के लिए और कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने के लिए इनके पास पैसे नहीं होते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान और छत्तीसगढ़ (Rajasthan and Chhattisgarh) में पिछले 5 सालों से जनता के लिए काम कर रही है। लेकिन मध्य प्रदेश में देख रहे हैं कितने घोटाले और भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है, जिससे आपका ही नुकसान हो रहा है। इसलिए इस बार मन बना लीजिए और मुझे पता है कि इस बार जनता बदलाव लाने वाली है, कांग्रेस के वचनों को भी आपको ध्यान में रखकर 17 तारीख को आपको मतदान करने जाना है और कांग्रेस की प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने का काम भी अब आपको करना है।