Report by – Anuradha Singh
Bageshwar: बागेश्वर उपचुनाव (Bageshwar by- election) में आखिर कार वो वक़्त आ ही गया जिसका इंतज़ार सभी को बेसब्री से था बागेश्वर उपचुनाव (Bageshwar by- election)का परिणाम आ गया है जिसमे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)(BJP)की उम्मीदवार पार्वती दास ने जीत दर्ज की है. पार्वती दास का मुकाबला करने के लिए कांग्रेस(Congress) ने बसंत कुमार को मैदान में उतारा था। कुमार आम आदमी पार्टी (आप) छोड़ने के बाद सबसे पुरानी पार्टी में शामिल हुए थे, उन्हें उम्मीद थी कि इस कदम से उत्तराखंड के महत्वपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र में उनकी संभावनाएं बढ़ जाएंगी। हालांकि, बीजेपी(BJP) की पार्वती दास ने जीत हासिल करके कांग्रेस को कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (BJP) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के बागेश्वर(Bageshwar) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और देवभूमि मतदाताओं ने पार्टी उम्मीदवार पार्वती दास को 32,192 वोट दिए। बागेश्वर (Bageshwar)उपचुनाव 2023 के नतीजों की गिनती के 14वें राउंड की समाप्ति पर कांग्रेस उम्मीदवार बसंत कुमार 29,382 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
Shah Times Dehradun 8 Sept 23 E-Paper
हालाँकि जिस तरह से गिनती की शुरआत हुई थी उसमे यही लग रहा था की कांग्रेस बाज़ी मार ले जाएगी मगर अंत तक आते आते यह साफ़ होने लगा की बागेश्वर (Bageshwar)में बीजेपी का परचम ही कायम रहेगा।
नतीजे घोषित होने के बाद मुख्यमंत्री धामी(Chief Minister Dhami) ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए लिखा की-
“धन्यवाद बागेश्वर!
बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है।
इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर मुहर लगाई है।
राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुंमुखी विकास का नया अध्याय लिखेगी।
बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती पार्वती दास जी को उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं।”
शाह टाइम्स की ताज़ा खबरों और ई – पेपर के लिए लॉगिन करें