Shah Times

भाजपा की भारी बहुमत से जीत सत्तारूढ़ दल के प्रति जन समर्थन की लहर : शिवराज सिंह चौहान - Shah Times

भाजपा की भारी बहुमत से जीत सत्तारूढ़ दल के प्रति जन समर्थन की लहर : शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी बहुमत के साथ जीत को सत्तारूढ़ दल के प्रति जन समर्थन की लहर बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति जनता के अगाध प्रेम और विश्वास, पार्टी के नेताओं की रणनीति और मार्गदर्शन तथा समाज के हर वर्ग के लिए डबल इंजन सरकार के कामों की जीत है। मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव (MP assembly elections) की रविवार को चल रही मतगणन के रुझानों में भाजपा 161 सीटों पर बढ़त के साथ दो तिहाई बहुमत के साथ फिर अपनी सरकार बनाने जा रही है। उसका यह प्रदर्शन 2018 में हुए पिछले चुनाव की तुलना में बड़ा सुधार है जबकि उसे 109 सीटें मिली थीं। चौहान ने यहां चुनाव रुझानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) देश के जन-जन के मन में हैं। मध्य प्रदेश की जनता के मन में हैं। उनके प्रति अगाध प्रेम और विश्वास तथा डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए, चाहे वह केन्द्र की योजनाओं का आदर्श क्रियान्वयन हो या मध्य प्रदेश में हमने बनाई लाड़ली बहना जैसी योजना हो, उसका यह परिणाम है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “ हमने समाज के हर वर्ग के कल्याण काम किया और विकास किया,तो जनता का हमें आशीर्वाद मिला।” व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें चौहान ने कहा, “ अमित शाह जी (Amit shah) की अचूक रणनीति, नड्डा जी का मार्ग दर्शन.. कार्यकर्ताओं का परिश्रम और हम लोगों का जो सम्मिलित प्रयास रहा, उसी का यह परिणाम है।” मुख्यमंत्री ने कहा, उन्हें जनता का मूड देखकर शुरू से इस तरह की बड़ी जीत की उम्मीद थी। उन्होंने कहा, “विपक्ष ने एंटीन इनकमबैंसी (सत्ता विरोधी लहर) का भय पैदा करने की कोशिश की थी, लेकिन सच तो यह था कि सरकार के पक्ष में जो कामथे उनकी भी लहर थी।” राज्य में फिर मुख्यमंत्री पद संभालने के बारे में उन्होंने कहा, “ हम में से कोई अपने बारे में खुद से फैसला नहीं करता हैं। हम एक बड़े मिशन का हिस्सा हैं। हम कार्यकर्ता हैं। हमारे बारे में जो भी काम हमारी पार्टी तय करती है, वह हम करते हैं।” #ShahTimes

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp