
मुजफ्फरनगर
,(काज़ी अमजद अली)। भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण भारत के अन्तर्गत शुक्रवार को मुज़फ्फरनगर जिले के घोषित ग्यारह स्थानो पर धरना प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में भाकियू कार्यकर्ताओं ने भोपा गंग नहर पटरी पर धरना देकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी।साथ ही किसानों के अधिकारों के लिये लड़ाई जारी रखने की रणनीति बनाई गयी व किसानों से एकजुटता का आह्वान किया गया।
मुज़फ्फरनगर जिले में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन द्वारा जनपद के सभी ब्लॉक् क्षेत्र में धरना दिया। सदर ब्लॉक् क्ष्रेत्र के बागोवाली चौराहा, पुरकाजी क्षेत्र के मुज़फ्फरनगर रुड़की मार्ग पर फलोदा कट,चरथावल क्षेत्र में रोहाना तिराहा व नहर पुल बघरा क्षेत्र में जागाहेड़ी टोल,शाहपुर में मंसूरपुर तिराहा,खतौली ब्लॉक् में नावला कोठी,जानसठ में खतौली तिराहा बुढाना क्षेत्र में बायवाला चौकी व फुगाना में मुख्य मार्ग पर व भोपा में नहर पुल चौराहे पर धरना दिया गया।
जनपद के भोपा गंग नहर पटरी पर सैकड़ों भाकियू के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर नहर पुल चौराहे पर धरना दिया। प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के बीच सरकार पर किसान विरोधी होने के आरओ लगाते हुए सरकार को तानाशाह बताया।
ब्लॉक् अध्यक्ष मोरना विकास चौधरी व जानसठ तहसील अध्यक्ष सरदार अमीर सिंह, ब्लॉक् संघठन मन्त्री अफसर कुरैशी,पुष्पेन्द्र उर्फ बिट्टू आदि ने अपने सम्बोधन में सरकार पर किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया व गन्ना मूल्य में मात्र 20 रुपये की वृद्धि को किसानों का उपहास बताया साथ ही किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिये एकजुटता का आह्वान कर आगामी 17 फरवरी की पँचायत को लेकर रणनीति बनाई।
क्षेत्राधिकारी भोपा देववृत वाजपेयी ने बताया कि भोपा गंग नहर पटरी पर किसान संघठन द्वारा धरना दिया गया।मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। शांतिपूर्ण रूप से धरना पूर्ण हुआ।
धरने की अध्यक्षता अनूप सिंह व संचालन अजय कादीपुर ने किया इस दौरान सुमीत कुमार, शिव कुमार,बबलू,धीरेन्द्र,बालिन्द्र,मोन्टी, रविन्द्र,हवा सिंह,देवीलाल,सतवीर सिंह,जुल्फिकार,आस मोहम्मद,पंकज मलिक,कल्लू,रतन सिंह,अयाज़ सिद्दीकी, सरदार पलविंदर सिंह,वासु, जवाहरलाल सिंह,तेजिंदर,पम्मा सरदार,राहुल त्यागी,श्यामवीर,बिल्लू राठी, शाहबाज़,अनीस,नसीम आदि उपस्थित रहे।
धरने पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सी ओ भोपा देवव्रत वाजपेयी के अलावा तहसीलदार जानसठ राधेश्याम गौंड,प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।