रिपोर्ट नदीम सिद्दीकी
बेरीकेडिंग को किसानों ने उखड़ा
किसानो से अभद्रता, फर्जी मुकदमे को लेकर प्रदर्शन
मुजफ्फरनगर। भाकियू (BKU) के प्रस्तावित महा आंदोलन के तहत किसानों ने ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ पुलिस कार्यालय का रुख किया तो शहर की सड़कों पर किसानों के ट्रैक्टर ही ट्रैक्टर नजर आने लगे।
शहर की चारों दिशाओं से जिला मुख्यालय की ओर बढ़े किसानों ने यलगार का ऐलान करते हुए बीच में बाधा बनी भारी बेरीकेडिंग को उठाकर एक तरफ धकेल दिया। एसपी दफ्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियों का जमावड़ा लगा है। दर्जनों ट्रैक्टरों का काफिला शहर की सड़कों पर ही रुका हुआ है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
पुलिस कप्तान के कार्यालय के गेट के सामने बरामदे में बनाए गए मंच से भाकियू के पदाधिकारियो ने पुलिस प्रशासन को ललकारते हुए कहा कि चाहे लाठी बरसा दो या गोलियां चला दो अपने अधिकारों को लिए बिना किसान यहां से जाने वाले नहीं है।
उन्होंने सीधे-सीधे प्रशासन को चेतावनी देता हुआ कहा कि यदि फर्जी मुकदमे वापस नहीं लिए तो किसान अब रेल रोकने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस दौरान धरने की अध्यक्षता बत्तीसा खाप के चौधरी शोकेंद्र चौधरी (Shokendra Chaudhary) ने की। यहां जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा (Yogesh Sharma), नगर अध्यक्ष गुलबहार राव (Gulbahar Rao), धीरज लाठियांन (Dheeraj Lathiyan,), शेरपुर से पूर्व प्रधान मोहम्मद तारिक (Mohammad Tariq), जुल्फिकार राव (zulfiqar rao), समेत सभी ब्लॉकों से अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे।