
किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू का हल्ला बोल, एसपी ऑफिस का जबरन गेट खुलवाया
मुजफ्फरनगर (नदीम सिद्दीकी)। पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भाकियू टिकैत गुट आज ट्रैक्टर मार्च निकाल रहा है। आज जिले के विभिन्न रास्तों से किसान ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलक्ट्रेट तक पहुंच रहे हैं। जहां धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।
किसानों का सैलाब जब एसपी कार्यालय पहुंचा तो गेट बंद देखकर उनमें आक्रोश फैल गया किसानों ने जबरन गेट खुलवाकर ट्रैक्टर अंदर घुसा दिए। मुजफ्फरनगर में ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसान व कार्यकर्ता कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां किसान धरने पर बैठे हैं।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि एमएसपी और किसानों की अन्य समस्याओं का समाधान करने में सरकार नाकाम रही है। भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत किसानों के बीच पहुंचकर उनका हौसला बढ़ाया।
जिले की सीमा पर पुलिस बल तैनात
भाकियू के ट्रैक्टर मार्च के ऐलान को देखते हुए जिला प्रशासन भी एक्टिव मोड पर है। शहर के साथ-सा द नजदीकी सीमाओं पर भी पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है। देहात क्षेत्र से आने वाले ट्रैक्टरों के मद्देनजर पुलिस अधिकारी भ्रमण करते हुए स्थिति पर खुद निगाह रखे हुए हैं।