
नई दिल्ली। दिल्ली के चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रोड स्थित इजरायली एंबेसी के पास मंगलवार शाम संदिग्ध धमाके की सूचना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने मौके पर सघन जांच की।
सूत्रों ने बताया कि शाम करीब पौने छह बजे विस्फोट की सूचना के बाद दिल्ली अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के अलावा समेत विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के कई संबंधित अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया।
घंटों जांच-पड़ताल के बाद कोई विस्फोट पदार्थ मिलने या किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है।दिल्ली पुलिस आगे की जांच कर रही है।
उधर इजरायली दूतावास ने शाम 5:10 बजे दूतावास के आसपास धमाके की तस्दीक की है। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा दल मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, एक पत्र बरामद हुआ है। जिसमें इज़रायली राजदूत को संबोधित किया गया है। दिल्ली पुलिस इसकी जांच कर रही है।
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के अनुसार, कॉल शाम 5 बजकर 47 मिनट बजे आई थी और दिल्ली पुलिस के पीसीआर (पुलिस नियंत्रण कक्ष) से ट्रांसफर की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर हैं और तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम यूनिट की एक टीम और फोरेंसिक टीम इजरायली दूतावास के पास जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, मौके से कुछ पर्चे भी फटे हुए मिले हैं।
#israeliEmbassy
#SuspiciousBlast
#Israelembassyinindia
#IsraelinIndia