
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में टकराव
लखनऊ। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) अहिंसा का पाठ पढ़ाते-पढ़ाते दुनिया से चले गए पर आजादी के 76 साल बाद भी हिंसा की प्रवृत्ति अभी भी अखंड है आज अहिंसा दिवस पर उत्तर प्रदेश (UP) के देवरिया (Deoria ) जिले में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में टकराव हुआ जिसमें छह लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी है और जख्मी हो गए।
उत्तर प्रदेश (UP) के देवरिया (Deoria ) जिले में दिल दहलाने वाली वारदात में जमीनी विवाद के चलते गुटों में टकराव में खूनी संघर्ष हो गया।
इस दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरा इलाका दहल उठा। मामले में अभी तक 6 लोगों की मौत की खबर है। जबकि कई लोग जख्मी भी हुए हैं। फिलहाल, मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। बताया जा रहा है कि गोली मारकर और धारदार हथियार से काटकर हत्या की गई है। गांव में तनाव को देखते हुए एसपी डॉ. संकल्प शर्मा (SP Dr. Sankalp Sharma) ने बताया कि मौके पर पीएसी भेजी जा रही है।
पूरा मामला थाना रुद्रपुर (Rudrapur) के निकट फतेहपुर (Fatehpur) गांव का है। जहां दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी के चलते आज सुबह उनके बीच खूनी झड़प हो गई। जिसमें 6 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।. फिलहाल, गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने कुछ घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक बयान में कहा जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुःखद एवं निंदनीय है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
एडीजी/ कमिश्नर/आईजी को मौके पर पहुंचकर कठोरतम कार्यवाही तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
इस घटना के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस वक्त फतेहपुर गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। 6 मौतों से पुलिस-प्रशासन सकते में है। वारदात वाली जगह पर खुद डीएम, एसपी समेत कई आला अफसर पहुंच चुके हैं। पीएसी को भी लगाया जा रहा है।
देवरिया हत्याकांड में 2 आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें