इजराइल में करीब 1,500 हमास लड़ाकों के शव मिले

यरूशलम । इजराइल की सेना (Israeli Army) ने मंगलवार को हमास (Hamas) के साथ अभूतपूर्व लड़ाई के चौथे दिन दावा किया कि उसके पास इजराइल (Israel) में मिले हमास लड़ाकों के लगभग 1,500 शव हैं।

इजरायली रक्षा बलों (Israeli defense forces) के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता रिचर्ड हेचट (Richard Hecht) ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि गाजा पट्टी (Gaza Strip) के आसपास इजरायल में हमास (उग्रवादियों) के लगभग 1,500 शव पाए गए हैं। सुरक्षा बलों ने गाजा (Gaza) के चारों ओर सुरक्षा बाड़ के क्षेत्र पर “कमोबेश नियंत्रण बहाल” कर लिया है, जिसे शनिवार को हमास के लड़ाकों ने तोड़ दिया था।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

तटीय फिलिस्तीनी एन्क्लेव (Palestinian enclave) के आसपास के क्षेत्र में 35 बटालियन तैनात की गई हैं। सीमा से सटे समुदायों के निवासियों को निकालने का काम “लगभग पूरा” हो चुका है।

इज़रायली राज्य मीडिया और एन्क्लेव में सशस्त्र समूहों के अनुसार, इज़रायल में कम से कम 900 लोग मारे गए हैं, जबकि गाजा में लगभग 130 नागरिकों और सैनिकों को बंधक बनाया गया है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here