रिपोर्ट: नदीम सिद्दीकी
दो दिनों पहले लापता हुए दो बच्चों के शव गड्ढे में मिलने से हडकम्प मच गया आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की गला दबाकर हत्या की गई
शामली/मुजफ्फरनगर। दो दिनों पहले लापता हुए दो बच्चों के शव गड्ढे में मिलने से हडकम्प मचा गया। दोनों बच्चे एक ही कक्षा में पढ़ते थे। आशंका जताई जा रही है कि बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल यह मामला थाना थानाभवन क्षेत्र के गांव हिंड का है। बुधवार सुबह आठ बजे ईंट क भट्ठे के पास एक गड्ढे में दोनों बच्चों का शव मिला है।
मृतक दोनों बच्चों की शिनाख्त 6 वर्षीय खालिक (khalik) पुत्र आजिब और 8 वर्षीय विशु पुत्र रोहतास के रूप में हुई। दोनों बच्चों का घर एक-दूसरे की अगल-बगल में है। 2 दिन पूर्व शाम के समय दोनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। दोनों बच्चों के न मिलने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
बुधवार सुबह ईंट के भट्टे के पास से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों की लाश देखी तो वहां पर हडकंप मच गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो लापता बच्चों के परिजनों को बुलाया गया। उन्होंने बच्चों की शिनाख्त की। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर दोनों बच्चों के शवोें को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
इस मामले को लेकर परिजनों का कहना है कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और न ही गांव में किसी से रंजिश है। दोनों छात्रा एमजी पब्लिक स्कूल (MG Public School) में कक्षा 1के विद्यार्थी थे। तांत्रिक क्रिया में हत्या किये जाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पूर्व विधायक राव वारिस (Rao Waris) ने परिजनों से मिलकर जताया दुख
लापता बच्चों के शव बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। और उनके आवास पर लोगों की भीड़ लग गई। रालोद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक वारिस ने परिजनों से मिलकर दुख व्यक्त करते हुए पुलिस अधिकारियों से भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की।