
Salahuddin Abbasi
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड पर मखियाली (Makhiyali) के पास केमिकल फैक्ट्री बजरंग एलम प्राइवेट लिमिटेड (Bajrang Alum Private Limited) में आज सुबह 9:00 बजे केमिकल बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया। बॉयलर फटने से दो मजदूरों की की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई एसडीएम सदर और सीओ मंडी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। थानाक्षेत्र नई मण्डी के भोपा रोड पर स्थित कैमिकल फैक्ट्री बजरंग एलम प्राइवेट लिमिटेड मे बायॅलर फटने की घटना केे सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति (Satyanarayana Prajapati) ने इस मामले में जानकारी दी है।
दैनिक शाह टाइम्स के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
हादसे में मजदूर भोपा थाना क्षेत्र के कसौली गांव निवासी अली नवाज (42) पुत्र सैदा हसन और रामभोरन (55) की मौत हो गई। अली नवाज के 3 बच्चे 2 लड़के एक लड़की है बड़ा लड़का दानिश आयु 17 साल छोटा लड़का मोनिस आयु 15 साल सबसे छोटी बेटी तुबा आयु 12 साल की है अली मौत के बाद अपने पीछे 3 बच्चे छोड़ गया ।
मुजफ्फरनगर में फैक्ट्री बॉयलर फटने की गूंज लखनऊ पहुंची। मजदूरों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर स्थानीय अधिकारियों को घटना स्थल पर पहुचने के निर्देश दिए।
खबर विस्तार से
भोपा थाना क्षेत्र स्थित बबजरंग एलम लिमिटेड फैक्ट्री में गुरुवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर बॉयलर फटने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक को गंभीर हालत में हायर सैंटर के लिए रेफर किया गया है। मुजफ्फरनगर के भोपा रोड पर बजरंग एलम प्राइवेट लिमिटेड नाम से केमिकल की फैक्ट्री है, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। गुरुवार की सुबह काम करते हुए अचानक बायलर फट गया। जिससे फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। बॉयलर फटने से भोपा के गांव कसौली निवासी अली नवाज 42 वर्ष , राम बोहरन 55 वर्ष की मौत हो गयी। इस हादसे में भोपा के कसौली निवासी जयपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंचे अधिकारियों ने झुलसे हुए कर्मचारी को उपचार के लिए चिकित्सालय भिजवाया और बचाव कार्य शुरू कराए।