
बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े को दिल का दौरा पड़ा
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को गुरुवार शाम दिल काे दौरा पड़ने के बाद मुंबई के अंधेरी इलाके के बेलेव्यू अस्पताल (Bellevue Hospital) में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अभिनेता श्रेयस की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों के उनकी एंजियोप्लास्टी करने करने की बात कही। उन्होंने बताया कि अब उनकी हालत स्थिर है।
श्रेयस को गुरुवार की शाम को दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि श्रेयस की कल रात 10 बजे एंजियोप्लास्टी की गई। उन्होंने कहा एंजियोप्लास्टी सफल रही और उनकी हालत स्थिर है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
गौरतलब है कि श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) मुंबई में अपनी शूटिंग के बाद दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हो गए थे। कल शाम ‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग के बाद बेचैनी की शिकायत पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।