
फरदीन खान आखिरी बार साल 2010 में रिलीज फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आये थे
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान (Fardeen khan) ने सोशल मीडिया (social media) पर अपनी बाइसेप्स दिखाते हुए तस्वीर शेयर की है।
फरदीन खान (Fardeen khan) काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) से दूर हैं। फरदीन खान (Fardeen khan) आखिरी बार साल 2010 में रिलीज फिल्म दूल्हा मिल गया में नजर आये थे।अब वह जल्द ही अपने कमबैक के लिए तैयार हैं।
फरदीन खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram Handle) पर एक नई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर वह अपने बाइसेप्स दिखाते हुए दिख रहे हैं।
दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें
तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में उन्हें समर्थन देने और उन पर प्यार बरसाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है। फरदीन ने पोस्ट में लिखा है कि ‘मेरी हालिया पोस्ट पर जबरदस्त समर्थन और पॉजिटिविटी दिखाने के लिए आप सभी को धन्यवाद।
आपके दयालु शब्द और प्रोत्साहन मेरे लिए ऊर्जा हैं। मैं वास्तव में आप सबका आभार व्यक्त करता हूं। प्यार बांटते रहें और उन्नति करते रहें। बेहतरीन रहो। फरदीन खान (Fardeen khan) के इस पोस्ट पर बॉलीवुड के एक्टर और एक्ट्रेस ने कमेंट किया है।