
अमेरिकन मिलिट्री पर बम ब्लास्ट
दमिश्क । सीरिया (Syria) के उत्तरपूर्वी प्रांत हसाका (Northeast Province Hasaka) में गुरुवार रात एक अमेरिकन मिलिट्री (American Military) पर बम ब्लास्ट हुआ है। सरकारी रेडियो स्टेशन (Government radio station) ने यह जानकारी दी। शाम एफएम रेडियो के अनुसार विस्फोट की गूंज शादादी क्षेत्र में स्थित अमेरिकन मिलिट्री बेस (American military base) पर सुनी गयी। ऐसा प्रतीत होता है कि यह हमला ड्रोन से किया गया था।
हमले के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन पूर्वी सीरिया (Eastern syria) में बेस और अन्य अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हाल ही में गाजा पट्टी में इजरायली सैन्य अभियान की पृष्ठभूमि के मद्देनजर यह ड्रोन हमला हुआ है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर (Syrian Observatory for Human Rights war monitor) ने रिपोर्ट में बताया है कि गाजा (Gaza) में अपने सैन्य अभियान में इजरायल (Israel) के लिए अमेरिक के समर्थन को देखते हुए ईरानी समर्थित लड़ाकों ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ड्रोन हमले तेज कर दिए हैं।






