
क्रिकेट लीग में सुखदेव विहार रॉयल्स टीम बनी विजेता, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
नोएडा। डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) ने एक्टिव नोएडा (Active Noida) के तहत बॉक्स क्रिकेट लीग (box cricket league) का आयोजन किया। इस दौरान 9 टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। लीग में सुखदेव विहार रॉयल्स टीम (Sukhdev Vihar Royals Team) विजेता रही, इसका नेतृत्व हर्षदीप सेठी ने किया। टीम को व्यक्तिगत ट्रॉफियों के साथ-साथ नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

नोएडा स्थित डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) अपने दर्शकों के मनोरंजन का ध्यान रखता है, इसके अंतर्गत समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। यही कारण है कि डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया (DLF Mall of India) की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। एक बार फिर एक्टिव नोएडा (Active Noida) के मद्देनजर बॉक्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
जब टीमें फील्ड में उतरी तो जमकर चौके- छक्के लगे। टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा। इस लीग में उपविजेता टीम हॉवज़ैट स्पोर्ट्स क्लब (Howzat Sports Club) रही, इसका नेतृत्व सिड गुजटराल ने किया। टीम को सम्मानित किया गया। प्लेयर ऑफ द सीरीज और बेस्ट बॉलर जैसे अन्य टूर्नामेंट पुरस्कार सुखदेव विहार रॉयल्स (Sukhdev Vihar Royals) के अक्षय को दिया गया। वहीं सीरीज के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार सुखदेव विहार रॉयल्स (Sukhdev Vihar Royals) के विक्रांत मलिक को दिया गया।