300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 36 की मौत 19 घायल

डोडा बस दुर्घटना
डोडा बस दुर्घटना

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के डोडा (Doda) जिले से खौफनाक हादसे की खबर आ रही है, जहां 300 फीट गहरी खाई में बस गिरने से 36 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। वहीं, 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 6 की हालत बेहद गंभीर बतायी जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बस किश्तवाड़ से जम्मू (Kishtwar to Jammu) जा रही थी। इसी दौरान सड़क से फिसलकर बस 300 फीट गहरी खाई में गिर गई। बस में 55 पैसेंजर सवार थे। हादसे के बाद रेस्क्यू टीम (Rescue team) मौके पर हादसा इतना भयानक था कि बस को काटकर अंदर फंसे लोगों का बाहर निकाला गया।

व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें

रेस्क्यू टीम ने बताया कि घायलों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल (Kishtwar District Hospital) और डोडा (Doda) के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को जम्मू एयरलिफ्ट किया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here