यमुनोत्री धाम के दर्शन कर गंगोत्री आ रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस धरासू -यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी सभी श्रद्धालु आंध्र प्रदेश के,15 चोटील श्रद्धालुओं को पहुंचाया अस्पताल
~चिरंजीव सेमवाल
उत्तरकाशी (Shah Times) । यमुनोत्री से दर्शन कर लौट रहे आंध्र प्रदेश और हैदराबाद के तीर्थ यात्रा की बस धरासू -यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्याराके पास बस सड़क पर पलट गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तत्काल सभी यात्रियों को सुरक्षित वाहन से बाहर निकाल लिया है।
जिला आपदा परिचालन केंद्र उत्तरकाशी से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दश बजे प्रातः यात्री बस सख्या UK08PA-1482 जो की यमुनोत्री धाम से गंगोत्री धाम के लिए आ रहे थे अचानक यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस रोड पर ही पलटने की सूचना प्राप्त हुई । मोके पर तत्काल 108 एम्बुलेंस, एसडीआरएफ बड़कोट, पुलिस , एन एच आई डीसीएल एवं स्थानीय लोगो द्वारा सभी यात्रियों को सकुसल बाहर निकाला गया।
उक्त वाहन में लगभग 40 यात्री सवार थे जिनमें से 15 लोगो को हल्की चोटें आई है जिन्हे एम्बुलेंस के माध्यम से पीएचसी ब्रह्मखाल भेजा गया है। एन एस आईडीसीएल की मसिनो द्वारा बस को हटा दिया गया है मार्ग यातायात हेतु सुचारू किया गया है। सभी यात्री कर्नाटक के है।
बता दिया कि यदि बस सड़क से थोड़ी नीचे जाती तो 40 से अधिक यात्रियों की जिंदगी मुश्किल में पड़ जाती।