अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन का आह्वान लिया वापस

अनुसूचित जाति का दर्जा और संविधान की 8वीं अनुसूची में कुर्मी भाषा को शामिल करने की थी मांग

भुवनेश्वर । पश्चिम बंगाल (West Bengal), ओडिशा (Odisha) और झारखंड (Jharkhand) में 20 सितंबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन (Rail roko Andolan) कुड़मी समाज (kudmi Samaj) ने मंगलवार को वापस ले लिया।

कुड़मी समाज (kudmi Samaj) के बैनर तले कुर्मी समुदायों द्वारा अनुसूचित जाति का दर्जा और संविधान की 8वीं अनुसूची में कुर्मी भाषा (Kurmi language) को शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन का आह्वान किया गया था।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ECOR) ने कहा कि आंदोलन वापस लेने के साथ, रेलवे ने तत्काल प्रभाव से तय कार्यक्रम के अनुसार ट्रेन सेवाओं को सामान्य मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया है।

दैनिक शाह टाइम्स अपने शहर के ई-पेपर पढने के लिए लिंक पर क्लिक करें

ईसीओआर (ECOR) के सूत्रों ने कहा कि केवल भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (Bhubaneswar-Dhanbad Special Express Train), जिसे पहले रद्द घोषित किया गया था, 19 सितंबर को रद्द रहेगी। अन्य सभी मामलों में प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन (Rail roko Andolan) के मद्देनजर जिन ट्रेनों का मार्ग बदलने की घोषणा की गई , वे अब निर्धारित समय के अनुसार सामान्य मार्गों पर चलेंगी।

इससे पहले दिन में ईसीओआर ने 19 सितंबर को आनंद विहार (Anand Vihar) से दो ट्रेनें – 02832-भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल और 12876-आनंद विहार (Anand Vihar)-पुरी नीलाचल एक्सप्रेस (Puri Neelachal Express) रद्द कर दी थीं और 20 सितंबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर चार ट्रेनों का मार्ग बदल दिया था।

#ShahTimes

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here