बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश (UP) में बुलंदशहर (Bulandshahr) जिले के नरसेना (Narasena) थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम जलालपुर (Jalalpur) में देर रात वृद्ध किसान को उसके घर से बुलाकर गला रेत कर कत्ल कर दिया गया।
सीओ भास्कर मिश्रा (Bhaskar Mishra) ने बताया कि नरसेना (Narasena) थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर (Jalalpur) मे 65 वर्षीय किसान नत्थू पुत्र छिददा को शुक्रवार की देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर पहुंच कर आवाज दी तथा अपने साथ ले गया। जब किसान काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने रात को ही खोजबीन शुरू कर दी।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
शनिवार की सुबह उसका शव गांव के एक तालाब में पड़ा मिला। मृतक किसान की गला रेत व सिर में चोट मार कर हत्या की गई है। सीओ ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।