
भदोही उत्तर प्रदेश
भदोही । उत्तर प्रदेश (UP) में भदोही (Bhadohi) जिले के औराई (Aurai MLA) विधायक की शिकायत पर पुलिस ने निर्यातक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि विधायक दीनानाथ भास्कर (MLA Dinanath Bhaskar) ने कालीन निर्यातक व एक यू-ट्यूबर (youtuber) के विरुद्ध खुद की छवि खराब करने का आरोप लगाया है। मामले में दोनों आरोपियों के विरुद्ध हरिजन उत्पीड़न एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होने बताया कि कि स्टेशन रोड निवासी कालीन निर्यातक विनीत उर्फ राजू जायसवाल ने 29 मई को विधायक को 23 लाख रुपए नगद देने का लिखित में आरोप लगाया है,वहीं यू-ट्यूबर विपुल पांडेय (YouTuber Vipul Pandey) ने विधायक को दलाल बताते हुए पूरे मामले को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। साथ ही एक वीडियो भी चलाया था। विधायक का दावा है कि इस फर्जी कहानी का यू-ट्यूबर के पास कोई प्रमाण भी नहीं है।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
विधायक दीनानाथ भास्कर (MLA Dinanath Bhaskar) का कहना है कि चूंकि वे दलित है इसलिए जानबूझकर उनकी छवि को षड्यंत्र के तहत बार-बार खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले में पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप के बाद औराई थाना पुलिस ने निर्यातक के विरुद्ध एसी/एसटी एक्ट सहित 500, 501(1), 502 व 120बी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी औराई को सौंपी गई है।