Shah Times

केंद्रीय टीम मराठवाड़ा में करेंगी सूखे की निगरानी - Shah Times

केंद्रीय टीम मराठवाड़ा में करेंगी सूखे की निगरानी

छत्रपति संभाजीनगर । महाराष्ट्र (Maharashtra) के मराठवाड़ा (Marathwada) क्षेत्र सहित राज्य के प्रभावित हिस्सों में केन्द्रीय टीमें सूखे की निगरानी के लिए जाएंगी। राजस्व एवं वन विभाग (Revenue and Forest Department) और राहत एवं पुनर्वास सूत्रों के शनिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, संयुक्त सचिव प्रिया राजन (Priya Rajan) के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया गया है। उनके नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्रालय (Union Ministry of Agriculture) की 12 सदस्यीय टीम राज्य में सूखे और खरीफ नुकसान की समीक्षा करने के लिए मराठवाड़ा के विभिन्न जिलों का दौरा करेगी। व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें केंद्रीय टीम 13 और 14 दिसंबर को मराठवाड़ा (Marathwada) के चार जिलों का निरीक्षण करेंगी। यह टीम छत्रपति संभाजी नगर, जालना, बीड और धाराशिव जिलों के कुछ तालुकों और गांवों का दौरा करेगी। साथ ही निरीक्षण के बाद टीम 15 दिसंबर को पुणे (Pune) में बैठक करेगी और केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी। मराठवाड़ा (Marathwada) में इस साल अपेक्षित बारिश नहीं होने से सभी आठ जिलों के कई हिस्सों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं। इससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है। अन्य फसलें हाल ही में हुई, बेमौसम बारिश के कारण खराब हो गई हैं। #ShahTimes

error: Content is protected !!
× Click to WhatsApp