
उस्ताद राशिद खान के पुत्र अरमान खान की हुई रस्म पगड़ी
पद्म भूषण उस्ताद राशिद खान हमेशा जिंदा हैं
बदायूं। पदम भूषण (Padma Bhushan) शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) के सुपुत्र अरमान खान (Armaan Khan) की पगड़ी बंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) की विरासत संभालने के लिए उनके पुत्र के सर पर पगड़ी रस्म की प्रक्रिया उनके पैतृक आवास कबूलपुरा में मदरसा दारूल उलूम शाहे विलायत कबूलपुरा के बानी हजरत मौलाना कारी अब्दुल रसूल कादरी ने उस्ताद राशिद खान साहब के बेटे के सर पर पगड़ी बांधकर अदा कराई।
हजरत मौलाना कारी अब्दुल रसूल कादरी (Abdul Rasool Qadri) साहब ने पगड़ी बांधने के फरायज को विस्तार से बताया।साथ ही पद्मभूषण उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) की पत्नी ज्योता वासु खान ने कहा कि हम उस्ताद राशिद खान साहब को हमेशा जिंदा रखेंगे कोई उन्हे मरहूम न समझे आज से उस्ताद का बेटा अरमान खान उन्हे जिंदा रखने का काम करेगा जिसमे हम सब लोग उसके मददगार बनेंगे। उन्होंने कहा कि हमने इस कार्यक्रम को सेलीब्रेट करके बदायूं में हमने ये नई परंपरा पैदा की है कि ऐसे अजीमुश्शान फनकार के चले जाने पर शोक मानने के बजाए उनके छूटे हुए अधूरे कार्य को पूरा किया जाए। इसीलिए आज हम लोग शोक व्यक्त करने की जगह पगड़ी रस्म को सेलिब्रेट करने को इकट्ठा हुए हैं।
व्हाट्सएप पर शाह टाइम्स चैनल को फॉलो करें
डीन टी एफ एन डॉ कविता अरोरा (Dr Kavita Arora) ने बताया कि आगामी 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर एक खूबसूरत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसके लिए हमारी बात जिलाधिकारी महोदय से हो चुकी है।उन्होंने भी हमें सहयोग का आश्वासन दिया है। इसी तरह के शास्त्रीय संगीत से जुड़े कार्यक्रम अब बदायूं (Badaun) में अरमान खान द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे जिसके लिए इंतजार हुसैन मिडिया प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे।
इस मौके पर उस्ताद राशिद खान (Rashid Khan) साहब की पत्नी ज्योता बासू खान बड़ी बेटी सुहाना खान, छोटी बेटी सोहा खान भी मौजूद रही। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव के प्रतिनिधि अवधेश यादव समेत नगर पालिका चेयरपर्सन फात्मा रज़ा भी इस खूबसूरत कार्यक्रम के साक्षी बनी और बिलाल खान, शायर शमसुद्दीन शम्स बदायूंनी, पप्पू भाई, सईद, दानिश बदायूंनी, सपा नेता मोहम्मद मियां, आमिर सुलतानी,मीडिया प्रभारी इंतज़ार हुसैन, सरताज खान आदि लोग मौजूद रहे।